Virat Kohli: मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त 2023 को अंतराष्ट्रीय करियर में अपने 15 साल पूरे कर लिए. विराट कोहली ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तब शायद उनके भविष्य को लेकर कोई खास उम्मीद किसी को नहीं थी लेकिन 15 साल बाद स्थिति ये है कि भविष्य में उनके जैसा बल्लेबाज शायद ही आए.
विराट (Virat Kohli) ने अपने करियर की शुरुआत के बाद जितने रन बनाए हैं, जितने शतक बनाए हैं, जितने प्लेयर ऑफ द मैच जीते हैं दूसरा कोई भी मौजूदा खिलाड़ी उसके आसपास भी नहीं है. विराट 35 साल के हो गए हैं इसलिए ये सवाल भी उठने शुरु हो गए हैं कि वे अगले कितने साल तक और खेल सकते हैं. इसका जवाब उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दिया है.
इतने साल और खेलेंगे Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "विराट कोहली एक गॉड गिफ्टेड खिलाड़ी है. वह अपने शुरुआती दिनों से ही दूसरे खिलाड़ियों से काफी अलग रहा है और हमेशा उसमें कुछ बड़ा करने की जिद रही है. यही वजह है कि आज वो मौजूदा क्रिकेटरों से काफी आगे है. जहां तक उसके खेलने की बात है तो जिस तरह की उसकी फिटनेस है और जितनी मेहनत वो करता है आराम से वो 5-7 साल और खेल सकता है".
इस नंबर पर बल्लेबाजी करें विराट
अगले विश्व कप में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर खबर ये चल रही है कि वे चार नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इस पर राजकुमार शर्मा ने कहा, विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए ओपनिंग भी की है और चार नंबर पर भी बल्लेबाजी की है. जो भी टीम के लिए महत्वपूर्ण था उसने किया है लेकिन उसने साबित किया है और दुनिया भी ये मानती है कि वे तीसरे नंबर पर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और उसे उसी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए. इस मुद्दे पर चर्चा करना भी जरुरी नहीं है.
एशिया कप और विश्व कप में अहम होंगे कोहली
अपने 15 साल के करियर में 111 टेस्ट मैचों में 29 शतक जिसमें 7 दोहरे शतक हैं की मदद से 8676 रन, 275 वनडे में 46 शतक की मदद से 12898 रन और 115 टी 20 मैचों में 1 शतक लगाते हुए 4008 रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) से एशिया कप और विश्व कप में टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं. भारत एशिया कप और विश्व कप जीते इसके लिए विराट कोहली का बल्ला चलना बेहद अहम है.
ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा