New Update
Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) में 36 का आंकड़ा है. दोनों खिलाड़ी कई बार मैदान पर अपना आपा खो चुके हैं. आईपीएल में पिछले साल लखनऊ में खेले गए मैच में विराट-गभीरे की बीच एक तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. जिसके आईपीएल की सबसे बड़ी लड़ाई भी माना जाता है.
मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी करीब 10-15 मिनट एक दूसरे के साथ तू-तू मैं-मैं कर दिखे. लेकिन, IPL 2024 में चिन्नास्वामी में खेले गए मैच में एक अच्छी तस्वीर देखने को मिली. गौतम गंभीर पुरानी रंजिश को भुलाकर विराट कोहली के पास गए उन्हें भी खुले मन से गंभीर कंधों पर हाथ रखते हुए गले लगाया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हास्यास्पद तरीके पोस्ट किया. जिसे फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
Virat Kohli और गंभीर ने भुलाए अपने पुराने गिले शिकवे
- आईपीएल का 10वां मुकाबला चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को खेला गया. इस मैच को भले केकेआर ने जीत लिया हो. लेकिन, फैंस का दिल विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जीत लिया.
- पिछले साल दोनों खिलाड़ियों के बीच लखनऊ में तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. इस लड़ाई में हाथापाई तक की नौबत आ गई थी. लेकिन आखिर में साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर इस मामले को शांत कर दिया था.
- वहीं अब इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी पुरानी रंजिश को खत्म कर एक दूसरे को गले लगाया और एक दूसरे का हाल चाल पूछते हुए नजर आए. इस दिलचस्प नजारे को देखने के बाद दोनों टीमों के फैंस काफी खुश नजर आए.
विराट-गंभीर के मेल मिलाप पर Delhi Police ने लिए मजे
- दिल्ली पुलिस (Delhi Police) वैसे तो जनता के लिए 24 घंटे और सातों दिन पूरी मुस्तैदी के साथ सेवा करती हुई नजर आती है.
- लेकिन, सोशल मीडिया के दौर में दिल्ली पुलिस की ओर मजेदार पोस्ट भी पढ़ने को मिलते रहते हैं.
- जैसे आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपना झगड़ा भुलाकर रिश्तों में मिठास घोली.
- ठीक वैसे ही दिल्ली पुलिस ने एक पोस्ट किया जिसमें लिखा,''झगड़ा हुआ? डायल करें 122 और झगड़े को शांत कराए. क्योंकि कोई भी झगड़ा विराट या गंभीर नहीं होता.'' फैंस दिल्ली पुलिस की इस पंच लाइनों को काफी पसंद कर रहे हैं.