अंडर 19 वर्ल्ड कप का धूम एक बार फिर शुरू हो चुका है। न्यूजीलैण्ड के सरजमी पर खेले जा रहे इस बड़े टूर्नामेंट में आज एक बड़ा मुकाबला खेला गया,जिसमें भारत और आॅस्ट्रेलिया टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मैच के दौरान टीम इण्डिया के इस युवा टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए विपक्षी कंगारु टीम को 100 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी।
जब कंगारु बल्लेबाज को छकाते हुए गेंद ने उड़ा दिया तीनों गिल्लियां
मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाली घटना घटी,जब आॅस्ट्रेलिया टीम का युवा बल्लेबाज जाॅनथन मेर्लो क्रीज पर मौजूद था।
31 ओवर की पहली गेंद पर जब भारतीय टीम के युवा गेदंबाज शिवम मावी ने गेंद बल्लेबाज मेर्लो को डाली, अंदर की ओर आती गेंद को मारने से बल्लेबाज पूरी तरह से चूक गया और गेंद जाकर विकेट पर जा लगी। यह देखकर गेंदबाज शिवम सहित बाकी इण्डियन प्लेयर खुशी के मारे उछल गए। जिस वक्त बल्लेबाज जाॅनथन मेर्लों आउट हुए,उस वक्त उनका निजी स्कोर 23 गेंदों पर 14 रन था।
देखे ये हैरान भरा वीडियो
https://twitter.com/rohitpandeyee/status/952437744860512256
मावी के कहर बरपाती गेंद के आगे पस्त दिखे कंगारु बल्लेबाज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने इस मैच में आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने इस दौरान कुल 8.5 ओवर की गेंदबाजी करके 5.1 के औसत से 3 विकेट हासिल किए और यह जता दिया कि आने वाले समय में वे राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के प्रमुख दावेदार बन सकते हैं।
जीत के साथ टीम इण्डिया ने किया वर्ल्ड कप में आगाज
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इण्डिया के अंडर 19 युवा बल्लेबाजों ने जबरदस्त शुरूआत की,जिसमें सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ और मनजोत कालरा ने पहले विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा सुभम गिल ने भी आतिशी पारी खेलते हुए अंडर 19 टीम इण्डिया के लिए 54 गेंदों पर 116.67 के औसत से 63 रन बनाए और भारतीय टीम ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर के मैच में 328 रन बना दिए।
मिले इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारु टीम की पूरी टीम महज 42.5 ओवर की बल्लेबाजी करके 228 रनों पर सिमट गयी और इस तरह से भारतीय टीम ने यह मैच 100 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली।