VIDEO: 33.4 ओवर पर मोहम्मद शमी ने डाली इस साल की सर्वश्रेष्ठ गेंद बल्लेबाज को नहीं हो रहा था यकीन कि कैसे निकली गेंद
Published - 08 Jan 2018, 03:10 PM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैंचों की सीरीज का पहला अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबला केपटाउन के न्यूलैण्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए दूसरी पारी में 208 रनों की दरकार है। मालूम हो कि मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में मात्र 130 रन ही बना सकी।
जब छकाती हुई गेंद जा लगी पैड पर
मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाला वाक्या हुआ,जब ्साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज वर्नेर फिलेंडर बल्लेबाजी के क्रीज पर मौजूद थे।
34वें ओवर की चौथी गेंद को जैसे ही भारतीय टीम के तेज गेदंबाज मोहम्मद शमी ने दांए हाथ के बल्लेबाज फिलेंडर को डाली,अंदर की ओर आती गेंद को मारने से पूरी तरह से बल्लेबाज फिलेंडर चूक गए और गेंद जाकर उनके पैड पर जा लगी। इसके बाद गेंदबाज के अलावा बाकी भारतीय फिल्डर भी जोरदार अपील की और अंपायर ने इसे आउट करार दिया।
जिस वक्त दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फिलेंडर आउट हुए उस वक्त वे 10 गेंदों का सामना कर चुके थे। हालांकि उन्हें बगैर खाता खोले पवेलियन की ओर रूख करना पड़ा।
देखे जब फिलेंडर बुरी तरह से चुके गेंद को मारने से
https://twitter.com/rohitpandeyee/status/950303857854242816
टीम इण्डिया को मिला 208 रनों का टारगेट
आपको बता दे, साउथ अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और पूरी टीम मात्र 130 रनों पर ही सिमट गयी। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एवी डीविलियर्स ने बनाए,जिन्होंने 50 गेंदों का सामना कर 35 रनों की पारी खेली,जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल है।
इसके अलावा मेजबान टीम को कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया। अब भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए 208 रनों की दरकार है।
Tagged:
IND V SA