99 रन बनाकर शतक से चूके Rishabh Pant, तो टूटा फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के चौथे दिन धुआंधार पारी खेल बवाल मचा दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के चौथे दिन धुआंधार पारी खेल बवाल मचा दिया है। विराट कोहली का विकेट गिर जाने के बाद उन्होंने सरफराज खान के साथ मिलकर पारी को संभाला और अपना अर्धशतक की पूरा किया। लेकिन वह सिर्फ एक रन से शतक बनाने से चूक गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें सांत्वना देते नजर आए।

99 रन बनाकर आउट हुए Rishabh Pant 

99 रन बनाकर आउट हुए Rishabh Pant

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी मुकाबले की दूसरी पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार बल्लेबाजी कर धमाकेदार वापसी की। बारिश से प्रभावित रहे मैच के चौथे दिन उन्होंने छक्के-चौके जड़ते हुए रनों का अंबार लगा दिया। हालांकि, वह अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का सातवां शतक जड़ने से चूक गए। कीवी टीम के युवा गेंदबाज विलियम ओरूर्क ने ऋषभ पंत को क्लीन बोल कर पवेलीयन वापसी भेजा। वह 105 गेंदों में 99 रन बनाने में ही सफल रहे। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और पांच छक्के निकले। ऋषभ पंत के शतक से चूकने के बाद भारतीय प्रशंसक काफी निराश दिखे। 

सरफराज खान के साथ की शानदार साझेदारी

सरफराज खान के साथ की शानदार साझेदारी

ऋषभ पंत ने सरफराज खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 177 रन बनाए, जिससे भारत न्यूजीलैंड के स्कोर की बराबरी करने में सफल रहा। बता दें कि सरफराज खान ने भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। उनके बल्ले से 195 गेंदों में 150 रन निकले। जबकि विराट कोहली ने 18 चौके और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। रोहित शर्मा 63 गेंदों में 52 रन बना सके।

ऋषभ पंत के आउट होने पर फैंस का रिएक्शन 

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj के लिए चिन्नास्वामी में लगे DSP-DSP के नारे, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: विकेट ना मिलने पर गुस्से से लाल पीले हुए DSP मोहम्मद सिराज, LIVE मैच में डेवोन कॉनवे को कहने लगे भला-बुरा

Rohit Sharma rishabh pant IND vs NZ