Rohit Sharma ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन नहीं बनाए, इसके अलावा उनके बल्ले घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रन नहीं निकले. वह भारत में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की 10 पारियों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. जिसके बाद उनके रिटायरमेंट पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं रोहित ने इन सब मुद्दों पर बात करते हुए अपनी राय मीडिया के सामने साझा की. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि,
"मैं अपनी बल्लेबाजी, अपने शरीर और अपनी मानसिकता के साथ अच्छा महसूस कर रहा हूं, यही सबसे महत्वपूर्ण बात है. रन जाहिर तौर पर यह नहीं दिखा रहे हैं. आकंड़े बता रहे हैं कि लंबे समय रन नहीं बनाए हैं, लेकिन अंदर से यह एक अलग एहसास है."
Rohit Sharma said - "I'm feeling good with my batting, my body and my mindset, that's the most important thing. Runs are obviously not showing that, but inside it's a different feeling". pic.twitter.com/Rg8wk5pGzd
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 19, 2024
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन, इन दिनों वह बुरे पैच से गुजर रहे हैं. यह मुश्किल समय हर किसी बल्लेबाज के करियर में आता है. बस उससे निपटने के लिए तैयारी करनी पड़ती है. भारतीय कप्तान घंटों नेट सेशन पर अभ्यास कर रहे हैं. वह अपनी फॉर्म हासिल करने से बस एक बड़ी पारी दूर है. उसके बाद उनका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाएगा. वहीं रोहित ने अफनी खराब बल्लेबाजी को स्वीकार करते हुए आगे कहा,
मैंने अच्छी बैटिंग नहीं की है. इस बात को स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है. मुझे पता है कि मैं अपनी इस कमजोरी पर काम कर रह हूं. मैं तैयारी कर रहा हूं और काफी रिक्त स्थान टिक कर चुका हूं.क्रीज पर लंबे समय तक टिकना मेरा लक्ष्य है, मुझे भरोसा है कि मैं अपने इस प्लान में सफल हो जाउंगा.