रोहित शर्मा कब ले रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, मेलबर्न मुकाबले से पहले खुद खुलासा कर चौंकाया

Published - 19 Dec 2024, 11:27 AM

रोहित शर्मा कब ले रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, मेलबर्न टेस्ट से पहले खुद खुलासा कर चौंकाया
रोहित शर्मा कब ले रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, मेलबर्न टेस्ट से पहले खुद खुलासा कर चौंकाया Photograph: (Google Images)
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके रिटायरमेंट को लेकर हिटमैन को जमकर ट्रोल किया गया. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि उन्होंने पिछले 1 साल के टेस्ट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. रोहित पिछली 13 पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं, इस दौरान कोई शतक नहीं लगा पाए. सिर्फ 2 अर्धशतक देखने को मिले. रोहित भी जानते हैं कि वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके पास ज्यादा समय नहीं बचा है. वहीं अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद अपने रिटायरमेंट को लेकर स्थिति क्लियर कर दी है.

Rohit Sharma ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

Rohit Sharma ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
Rohit Sharma ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन नहीं बनाए, इसके अलावा उनके बल्ले घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रन नहीं निकले. वह भारत में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की 10 पारियों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. जिसके बाद उनके रिटायरमेंट पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं रोहित ने इन सब मुद्दों पर बात करते हुए अपनी राय मीडिया के सामने साझा की. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि,

"मैं अपनी बल्लेबाजी, अपने शरीर और अपनी मानसिकता के साथ अच्छा महसूस कर रहा हूं, यही सबसे महत्वपूर्ण बात है. रन जाहिर तौर पर यह नहीं दिखा रहे हैं. आकंड़े बता रहे हैं कि लंबे समय रन नहीं बनाए हैं, लेकिन अंदर से यह एक अलग एहसास है."
रोहित शर्मा के इस बयान से एक बात स्पष्ट हो गई है कि वो अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं. वो आने वाले 1 से 2 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. वो खुद को अभी क्रिकेट खेलने के लिए फिट महसूस कर रहे हैं तो ऐसे में ये खबर रोहित शर्मा के फैंस और इंडियन क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है.
''मैने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, यह स्वीकर करने में कोई बुराई नहीं है''
मैने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, यह स्वीकर करने में कोई बुराई नहीं है
मैने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, यह स्वीकर करने में कोई बुराई नहीं है Photograph: (Google Images)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन, इन दिनों वह बुरे पैच से गुजर रहे हैं. यह मुश्किल समय हर किसी बल्लेबाज के करियर में आता है. बस उससे निपटने के लिए तैयारी करनी पड़ती है. भारतीय कप्तान घंटों नेट सेशन पर अभ्यास कर रहे हैं. वह अपनी फॉर्म हासिल करने से बस एक बड़ी पारी दूर है. उसके बाद उनका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाएगा. वहीं रोहित ने अफनी खराब बल्लेबाजी को स्वीकार करते हुए आगे कहा,

मैंने अच्छी बैटिंग नहीं की है. इस बात को स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है. मुझे पता है कि मैं अपनी इस कमजोरी पर काम कर रह हूं. मैं तैयारी कर रहा हूं और काफी रिक्त स्थान टिक कर चुका हूं.क्रीज पर लंबे समय तक टिकना मेरा लक्ष्य है, मुझे भरोसा है कि मैं अपने इस प्लान में सफल हो जाउंगा.

यह भी पढ़े: आर अश्विन के संन्यास लेने के बाद अब इस खिलाड़ी की खैर नहीं, ना चाहते हुए भी लेना पड़ेगा रिटायरमेंट, 12 महीने से नहीं चला बल्ला

Tagged:

Rohit Sharma ind vs aus border gavaskar trohpy
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर