भारतीय दिग्गज स्पिनर गेंजबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने अचानक अपने संन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों पर भी प्रेशर आ चुका है. अब कई खिलाड़ी BGT के दौरान दबाव महसूस करने लगे हैं. क्योंकि, खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्हें लंबे समय से बाहर निकाले जाने की मांग उठ रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत को अश्विन के बाद एक और बड़ा झटका लग सकता है. यह सीनियर खिलाड़ी भारत लौटते ही संन्यास लेने का ऐलान कर सकता है. आइए जानते हैं उस स्टार खिलाड़ी के बारे में...
R Ashwin के बाद अब ये खिलाड़ी पर लटकी संन्यास की तलवार?
टीम इंडिया ट्रांजेक्शन से गुजर रही है. जैसा पहले टेस्ट में कप्तानी कर चुके बुमरहा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कह चुके हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कई भारतीय खिलाड़ियों का करियर टिका है. अगर भारत को इस सीरीज में हार मिलती है तो कई सीनियर खिलाड़ियों का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. उन्हें दोबारा भारतीय टीम में मौके नहीं मिलेंगे.
आर अश्विन (R Ashwin) को पहले इस बात का अंदाजा हो चुका था. उन्होंने कंडीशन को भापते हुए गाबा टेस्ट के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं अब इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि, वह लंबे समय से इस प्रारूप में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अश्विन के बाद वो भी कहीं ना कहीं दबाव महसूस कर रहे होंगे.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे घातक ओपनर्स में एक हैं. उनसे बड़े से बड़े गेंदबाज खौफ खाते हैं. मिचेल स्टार्क भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. लेकिन, लाल बॉल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन का ग्राफ गिरा है. पिछले 1 साल टेस्ट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. बता दें कि वे पिछली 13 पारियों में केवल 2 बार 50 का आंकड़ा पार कर पाए हैं. कप्तानी में कोई खास कमाल नहीं किया. उन्होंने 22 मैचों में कैप्टेंसी की. जिसमें 12 जीत और 8 मैचों में हार मिली.
इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं एडिलेड में भी भारत को 10 विकेटों से करारी हार मिली. ऐसे में उनका फॉर्म लगातार सवालों के घेरे में है। अब जब अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है तो हिटमैन पर भी इसका दबाव देखने को मिल सकता है और ना चाहते हुए भी वो ऐसा फैसले लेने को राजी हो सकते हैं.
करियर के आखिरी दौर में है हिटमैन
रोहित शर्मा ने अपने करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं. आर अश्विन (R Ashwin) की तरह उनका भी अचानक संन्यास का ऐलान सामने आ सकता है. अगर, रोहित ऐसा करते हैं तो किसी कोई हैरानी नहीं होगी, क्योंकि, 37 साल 233 दिन के रोहित शर्मा साल 2007 से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने 17 साल क्रिकेट खेल लिया है. उनकी काफी लंबी यात्रा रही है.
अब उन्हें युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. इस उम्र में खिलाड़ी अक्सर संन्यास ले लेते हैं. लेकिन, एशिय क्रिकेट खिलाड़ियों में एक आदत तब तक वह निकाले नहीं जाते कब खेलते रहते हैं. लेकिन, रोहित शर्मा ऐसा नहीं करना चाहेंगे. वह टीम के हित के लिए सही समय पर सही फैसला जरू लेंगे.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की छुट्टी, हार्दिक को बड़ी जिम्मेदारी