बांग्लादेश ODI सीरीज की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की छुट्टी, हार्दिक को बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के लिए उड़ान भरना है. जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की छुट्टी हो सकती है. जबकि हार्दिक कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बांग्लादेश ODI सीरीज की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की छुट्टी, हार्दिक को बड़ी जिम्मेदारी

बांग्लादेश ODI सीरीज की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की छुट्टी, हार्दिक को बड़ी जिम्मेदारी Photograph: (Google Images)

Team India: बांग्लादेश को भारतीय दौरे पर टेस्ट और टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें बांग्लादेश को दोनों द्विपक्षीय सीरीज में मुंह की खानी पड़ी थी. ऐसे में बांग्लादेश के बाद अपनी इस शर्मनाक हार का बदला लेने का पूरा मौका होगा. क्योंकि, टीम इंडिया (Team India) को अगले साल बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट मिल सकता है. जबकि रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में हार्दिक पांड्या को बड़ी भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है. आइए इस दौरे से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाले लेते हैं... 

Team India में हार्दिक पांड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Team India में हार्दिक पाड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Team India में हार्दिक पाड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जहां 5 मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे पर रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा. ऐसे में रोहित शर्मा समेत कई सीनियर प्लेयर्स को बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है.

वहीं नियमित कप्तान की गैरहाजिरी में चयनकर्ता एक बार फिर हार्दिक पांड्या की ओर रूख कर सकते हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान चुना जा सकता है. हार्दिक के पास इंटरनेशन की कप्तानी का पूरा अनुभव है. वह आयरलैंड और न्यूजीलैंड जैसे विदेश दौरे पर भारत को लीड कर चुके हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है तो वह इस मौकों पर खरा उतरना चाहेंगे. 

केएल राहुल और मोहम्मद सिराज  हो सकते हैं बाहर 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल को टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. पिछले कुछ महीनों में अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर चनयकर्ताओं के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए थे. जिसकी वजह से बीसीसीआई को भी फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उनकी मध्य क्रम में रियान पराग और ईशान किशन की वापसी कराई जा सकती है. 

वहीं दूसरी ओर मोहम्मज सिराज लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली. अब 5 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा है. बीसीसीआई उनका वर्कलोड मैनेज करते हुए आराम दे सकती है. ऐसे में युवा गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. जिसमें हर्षित राणा का नाम काफी आगे चल रहा है. उन्होंने अपनी धारदार बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है. जबकि शानदार लय में दिख रहे मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम:  यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़ें: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के खुले किस्मत के दरवाजे, अचानक बोर्ड ने टीम में शामिल करने का किया फैसला

team india IND vs BAN kl rahul hardik pandya