जसप्रीत बुमराह के बिना अधूरा है ये तेज गेंदबाज, उनके बिना खेलने पर हर मैच में होता है फ्लॉप, साथ खेलने पर लेता है खूब विकेट 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Arshdeep Singh bowls weakly in Team India without Jasprit Bumrah know reason here

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज के बाद अब तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. पहला मैच का नतीजा टाई रहा था. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था. टीम मैनेजमेंट के मुताबिक उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आराम दिया गया है.

हालांकि उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का एक तेज़ गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है. लेकिन, जब जस्सी का साथ मिलता है तो विकेट पर विकेट लेता है. इसका अंदाजा आप उसके आंकड़े देखकर लगा सकते हैं.

Jasprit Bumrah के बिना अधूरा ये गेंदबाज़!

  • जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेल रहे हैं. हालांकि जस्सी के बिना अर्शदीप की ओर से औसतन प्रदर्शन देखनो को मिल रहा है.
  • उन्होंने 2 टी-20 मैच में 4 विकेट हासिल किया जबकि अब तक खेले गए 1 वनडे मैच में औसतन गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके.
  • वहीं टी-20 एशिया कप 2022 में भी अर्शदीप की ओर से औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला. उन्होंने खेले गए 5 मैच में केवल 5 विकेट अपने नाम किया था.

बुमराह की मौजूदगी में दिखाया दम

  • अर्शदीप सिंह, भारत के लिए उस वक्त शानदार प्रदर्शन करते हैं, जब टीम में बुमराह उनके साथ रहते हैं. टी-20 विश्व कप 2024 में भी ऐसा ही देखनो को मिला.
  • जब अर्शदीप ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिया. उन्होंने टूर्नामेंट में 8 मैच में 7.16 की इकोनॉमी रेट के साथ 17 विकेट हासिल किया था.
  • जबकि बुमराह को 15 ही विकेट मिला. दरअसल बुमराह जब भारत के लिए खेलते हैं तो वे एक तरफ से दबाव बनाते हैं. इस वजह से अर्शदीप को सफलता मिलने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है.

टेस्ट प्रारूप में मिल सकता है डेब्यू

  • अर्शदीप सिंह ने टी-20 प्रारूप में अब तक भारत के लिए शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने अब तक खेले गए 54 टी-20 मैच में 83 विकेट अपने नाम किया, जबकि 7 वनडे मैच में उन्होंने 12 विकेट झटके हैं.
  • हालांकि अब अर्शदीप को टेस्ट में डेब्यू का इंतज़ार है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सेलेक्शन कमेटी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ में मौका दे सकती है.

ये भी पढ़ें: ‘अच्छा है इसको टी20 वर्ल्ड कप में नहीं लिया’ श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल की कच्छुआ छाप पारी ने बढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर लगाई फटकार

team india jasprit bumrah Arshdeep Singh IND vs SL Asia Cup 2022