''धोबी का कुत्ता न घर का न घाट'', बाबर आजम ने छोड़ी तीनों फॉर्मेट से कप्तानी, तो भरतीय फैंस ने मीम्स शेयर कर लिए मजे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Babar Azam ने तीनों फॉर्मेट से छोड़ी कप्तानी, तो भारतीय फैंस ने मीम्स शेयर कर लिए मजे

Babar Azam: भारत में खेले जा रहे विश्व कप में लंबे समय के पाकिस्तान क्रिकेट टींम बड़े अरमानों के साथ  इंडिया आईं थी. भारत को भारत में हारकर वर्ल्ड कप मे इतिहास रच देंगे. लेकिन इंडिया ने लीग मुकाबले में बाबर सेना को ऐसा फेंटा लगाया कि पूरी टीम विश्व कप में अपने आप को संभाल नहीं पाई और विश्व कप का सेमीफाइनल खेले बिना ही बाहर हो गई.

जिसके बाद बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवालियां निशान खड़े किए गए. टीवी चैनलो पर उन्हें कप्तानी से हटाने की एक मुहीम चलाई गई. बाबर इस एजेंडे के दबाब में आए और तीनों प्रारुपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया गया.

Babar Azam ने छोड़ी तीनों फॉर्मेट से कप्तान

publive-image Babar Azam

विश्व कप 2023 का 13वां संस्करण पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए कोई खास नहीं रहा है. वह बल्लेबाजी के साथ कप्तानी में फिके नजर आए. जिसकी वजह से उनकी टीम को विश्व कप में 9 मैचों में से 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान बाबर को दोषी ठहराया गया. क्योंकि पीसीबी ने उनके मन मुताबिक टीम का चुनाव किया था और उन खिलाड़ियों ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया.

बाबर आजम की कप्तानी हमेशा सवालों के घेरे में रही है. पाक पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि वह 4 साल में अपने आप को अच्छ कप्तान के तौर साबित नहीं कर पाए. वह बड़े मौके पर बड़ी गलतियां कर देते हैं. जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ता है. बाबर ने इन सवालों पर पूर्णविराम लगाते हुए कप्तानी से इस्तीफा दें दिया है. नए कप्तानों की घोषणा भी कर दी गई है. वहीं अब सोशल मीडिया पर बाबर के कप्तानी छोड़ने पर एक्स पर जमकर मजाक उडया गया.

फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मंजे

https://twitter.com/Guri_Pbks/status/1724787431248167264

https://twitter.com/KirketAcademy/status/1724783355856855182

https://twitter.com/TayyBA56/status/1724882791299760433

https://twitter.com/Zohaibby/status/1725029750807068977

यह भी पढ़े: फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगे 2 बड़े झटके, शुभमन गिल समेत यह खिलाड़ी हुआ बाहर, तो रोहित-द्रविड़ इन 2 धाकड़ प्लेयर्स की कराएंगे प्लेइंग-XI में एंट्री 

babar azam Pakistan Cricket Team World Cup 2023