बाबर आजम (Babar Azam) क्रिकेट के बड़े बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उनकी तुलना टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है. लेकिन, हकीकत यह कि बाबर किसी भी मामले में विराट के आस-पास भी नहीं भटकते हैं. वहीं पाकिस्तान में किंग माने जाने वाले बाबर आजम के खराब दौर से गुजर रहे हैं. टेस्ट में उनके बल्ले से बड़ी पारी आए एक जमाना हो गया है.
अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में उनका फ्लॉप शॉ देखने को मिला. इस मैच से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें बाबर 5 रन बनाकर वापस लौट रहे हैं तो दर्शकों ने लाइव मैच में जिम्बाबर...जिम्बाबर के नारों लगाने शुरू कर दिए.
इंग्लैंड के खिलाफ Babar Azam हुए फुस्स
बाबर आजम (Babar Azam) में पाकिस्तान फैंस के दिलों में बसते हैं. उन्हें वहां काफी पसंद किया जाता है. लेकिन, पिछले कुछ महीनों से उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. इसके पीछे उनका खराब प्रदर्शन हैं. पाकिस्तान में आकर जा इंग्लैंड बल्लेबाज जो रूट 300 रन बना रहे हैं. वहीं अपने घर में किंग कहे जाने वाले बाबर फिसड्डी साबित हुए. उनकी इंग्लिश गेंदबाजों के सामने हवा निकल गई. बता दें कि पूर्व कप्तान ने पहली में 30 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए,
लाइव मैच में फैंस ने लगाए जिम्बाबर...जिम्बाबर के नारे
पाकिस्टान टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक रन बनाकर 1 पारी मुकाबला हारने वाली वाहिद पहली टीम बन गई. क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम एक ओर शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. बता दें कि खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम (Babar Azam) के फैंस उनसे काफी नाराज है.
सोशल मीडिया पर बाबर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बाबर दूसरी पारी में 5 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट रहे हैं. फैंस उन्हें देखकर जिम्बाबर...जिम्बाबर के नारे लगा रहे हैं. वीडियो में फैंस को यह कहते हुए साफ तौर से सुना जा सकता है.
सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल....
Fans Chanting " Zimbabar" & "Ghanty ka king" after Babar dismissed for 5 off 12 in first test against England.
— Cric mate (@matecric07) October 10, 2024
Unreal Aura 🔥#PAKvsENG
pic.twitter.com/grclQquqRT