New Update
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) टी-20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम हैं. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. भारत और अफ्रीका ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया. फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा.
भारत अपने दूसरे टी-20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम करने के लिए लड़ेगा, जबकि अफ्रीका पहले खिताब की तलाश में है. हालांकि वेस्टइंडीज़ में इन दिनों बारिश का मौसम है. ऐसे में अगर फाइनल वाले दिन बारिश हो जाती है तो आईसीसी ने इसके लिए रिज़र्व डे भी रखा है. लेकिन क्या होगा? जब रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश हो जाए. ऐसे में क्या कहता है आईसीसी का नियम आईए जानते हैं.
IND vs SA : 30 जून रिज़र्व डे का आयोजन
- फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. इस दिन अगर मैच में बारिश होती है तो अंपायर सबसे पहले 10-10 ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे.
- अगर ज्यादा बारिश होती है तो मुकाबले का इंतज़ार 3 घंटा 10 मिनट तक किया जाएगा. लेकिन इन सब परिस्थितियों के बाद भी मुकाबला 29 जून को नहीं होता है तो अंपायर 30 जून का दिन इस्तेमाल में लाएंगे. ऐसे में अगर रिज़र्व डे के दिन भी बारिश होती है तो फिर अंपायर आईसीसी के इस नियम को फॉलो करेंगे.
कौन होगा विजेता?
- आईसीसी नियम के मुताबिक अगर रिज़र्व डे वाले दिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है तो अंपायर दोनों ही टीमों को ज्वॉइंट विजेता घोषित कर देंगे.
- यानी भारत अपना दूसरा खिताब जीत जाएगा, जबकि अफ्रीका पहला खिताब. हालांकि दोनों ही टीमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगी.
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम चाहेंगे की मैच का नतीजा निकले.
IND vs SA : कैसा है मौसम का मिजाज़?
- एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार 29 जून को बारबाडोस का तापमान 31 डिग्री रहने वाला है. बारिश की संभावना 40 प्रतिशत तक है. यानी मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है.
- हवा 27 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से चलेगी, जबि आर्द्रता 76 फिसदी रहने का अनुमान है. वहीं 30 जून को तापमान 31 डिग्री रहेगा.बारिश होने की संभवाना 50 फिसदी है, जबकि हवा 37 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से चलने की आशंका है.