जो सचिन-कोहली तक नहीं कर पाए, वो इस खिलाड़ी ने किया, करियर में एक बार भी 0 पर नहीं हुआ आउट

Published - 18 Sep 2025, 04:44 PM | Updated - 18 Sep 2025, 11:34 PM

जो Sachin Tendulkar और विराट कोहली तक नहीं कर पाए, वो इस खिलाड़ी ने किया, करियर में एक बार भी 0 पर नहीं हुआ आउट

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) दुनियां के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्व के कोने-कोने में रन बनाए हैं. क्रिकेट की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया है. बता दें कि सचिन के नाम 100 शतक दर्ज है. जबकि किंग कोहली ने 82 शतक बनाए हैं. हालांकि विराट अभी भी वनडे क्रिकेट में बने हुए हैं. भविष्य में उनका ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है

उसके बावजूद विराट-कोहली कई बर गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. मगर क्रिकेट की दुनिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी जो अपने करियर में एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुआ. वाकई यह स्टेट्स कमाल का है. चलिए आपको बताते हैं वह खिलाड़ी कौन है जो आखिरकार 0 के स्कोर पर कभी आउट नहीं हुआ ?

Sachin Tendulkar और कोहली 72 बार शून्य पर हुए आउट

क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं. खिलाड़ी के तौर पर हर बल्लेबाज को बड़ा स्कोर करना पसंदा है. जबकि कम स्कोर करने पर हर बल्लेबाज को निराशा होती है, लेकिन सबसे खराब जब लगता है. तब कोई खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो जाता है. क्रिकेट की दुनिया में बड़े-बड़े खिलाड़ी रहे हैं. जिन्हें गोल्डन डक का सामना करना पड़ा है.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज बल्लेबाज इंटरनेशन क्रिकेट में शून्य के स्कोर पर आउट होने से अपने आप को नहीं रोक पाए, बता दें कि सचिन 35 और कोहली 38 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं.

ये भारतीय करियर में एक बार भी 0 पर नहीं हुआ आउट

एक भारतीय खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ रखा है. हम बात कर रहे हैं ब्रिजेश पटेल (Brijesh Patel) की. जिन्होंने भारत के लिए वनडे और टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है. ब्रिजेश पटेल उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल होते हैं. जो अपने वनडे और टेस्ट करियर में कभी शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए.

भारतीय खिलाड़ी ब्रिजेश पटेल (Brijesh Patel 31 मैचों की 47 पारियों में एक भी बार गोल्डन डक का शिकार नहीं हुए. जबकि 6 पारियों में वह नाबाद रहे, जबकि इस मामले में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया जिम बर्क है जो 44 पारियों में एक भी 0 पर आउट नहीं हुए. वही तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के खिलाड़ी खुशदिल शाह है जो 44 पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए.

No Ducks In Career In Tests ODIs T20Is
No Ducks In Career In Tests ODIs T20Is

ब्रिजेश पटेल का कुछ ऐसा रहा है करियर

ब्रिजेश पटेल (Brijesh Patel) ने 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. जबकि 1977 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था. इस दौरान 21 टेस्ट खेले. जिनकी 38 पारियों में 972 रन बनाए. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशत शामिल है.

वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो सिर्फ10 वनडे मैच ही खेल सके. जिनकी 9 परियों में 30.37 की औसत से 243 रन बनाए. इ दौरान ब्रजेश पटेल 82 रनों की पारी खेलने में सफल रहे

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़े 37 शतक और 55 अर्धशतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही ब्रिजेश पटेल (Brijesh Patel) को ज्यादा मौके ना मिले हो, लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. ब्रजेश पटेल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 203 मैच खेले.

जिनकी 311 पारियों में 11911 रन रन बनाए. जो किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है. इतना ही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बल्ले से 37 शतक और 55 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं लिस्ट ए में 47 मैच में 39.72 की औसत से 1430 रन जड़े.

यह भी पढ़े : "इनकी आदत है थूककर चाटने की..." पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 बॉयकॉट से लिया यू टर्न, फैंस ने कर दी किरकिरी

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli sachin tendulkar indian player Brijesh Patel
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

इंटरनेशन क्रिकेट में सचिन 35 और कोहली 38 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं.

भारतीय खिलाड़ी ब्रजेश पटेल (Brijesh Patel 31 मैचों की 47 पारियों में एक भी बार गोल्डन डक का शिकार नहीं हुए. जबकि 6 पारियों में वह नाबाद रहे, जबकि इस मामले में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया जिम बर्क है जो 44 पारियों में एक भी 0 पर आउट नहीं हुए. वही तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के खिलाड़ी खुशदिल शाह है जो 44 पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए.