World Cup 2023 Semi Final: वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की पूरी तस्वीर अब साफ हो गई है. सेमीफाइनल का पहला मैच 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. पिछली बार भी सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.लेकिन उस वक्त बारिश ने मैच में खलल डाल दिया था. ऐसे में इस साल भी अगर बारिश ने खलल डाला तो फाइनल का टिकट किसे मिलेगा?,आइये आपको बताए
World Cup 2023 Semi Final के मैच में बारिश होने पर क्या होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल (World Cup 2023 semi-final) मैच खेला जाएगा. वही दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. इन दोनों ही मुकाबलों के लिए बारिश की स्थिति को देखते हुए रिजर्व डे खेला गया है.
ऐसे में अगर 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा. अगर 16 नवंबर को भी बारिश नहीं रुकी और मैच पूरा नहीं हुआ तो प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल में जाने का मौका दिया जाएगा.
टीम इंडिया प्वाइंट टेबल के शीर्ष पर मौजूद
फिलहाल प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो टीम इंडिया सबसे ज्यादा 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. हालांकि, नीदरलैंड के खिलाफ भारत का एक मैच बाकी है. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो उनके कुल 18 अंक हो जाएंगे और अगर वह यह मैच हार जाती है तो भी टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर बनी रहेगी.वहीं न्यूजीलैंड की टीम कुल 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. इसलिए अगर वर्ल्ड कप 2023 सेमीफइनल (World Cup 2023 Semi Final) रिजर्व डे पर भी बारिश होती है तो टीम इंडिया सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए भी रिजर्व दिन
अगर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल (World Cup 2023 semi-final)मैच यानी 16 नवंबर को बारिश होती है तो मैच रिजर्व डे यानी 17 नवंबर को पूरा किया जाएगा. अगर रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
लेकिन इस बार दोनों टीमों के अंक 14-14 हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि अंक तालिका में दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट अच्छा होने के कारण, जो ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है, इसका असर कंगारुओं पर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, लिस्ट में विराट कोहली का जिगरी दोस्त