वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, बुमराह कप्तान तो पंत उपकप्तान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India ) WTC 2024-25 का चक्र समाप्त हो जाएगा। इसके बाद जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारत का नया चक्र शुरू होगा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Team India ,  India vs West Indies, Ind vs WI

Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया WTC 2024-25 का चक्र समाप्त हो जाएगा। इसके बाद जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारत का नया चक्र शुरू होगा। इसके बाद अक्टूबर में भारत को घरेलू मैदान पर दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा, आइए आपको बताते हैं कि इस मैच में भारतीय टीम कैसी हो सकती है।

जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी Team India की जिम्मेदारी

Jasprit Bumrah

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है। मामू फिलहाल भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। लेकिन अगले चक्र तक उनके रिटायर होने की उम्मीद है। क्योंकि फिलहाल उनकी उम्र 37 साल है। ऐसे में उनके लिए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी फिटनेस बरकरार रखना मुश्किल होगा, जिसके चलते संभावना है कि वह रिटायर हो जाएं और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी मिल सकती है।

ऋषभ पंत संभाल सकते हैं उपकप्तानी

जसप्रीत बुमराह इस समय भारतीय टीम (Team India)के उपकप्तान हैं। ऐसे में यह साफ है कि रोहित के बाद वह भारत के अगले कप्तान होंगे। उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर होगी। मालूम हो कि पंत टेस्ट की भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।

उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं, जिसके लिए उन्हें जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में पहचान मिलने वाली है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ  इंडिया में अन्य फ्लेयर्स की बात करें तो अभिमन्यु ईश्वर जैसे खिलाड़ी अब टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। उनकी जगह बनती दिख रही है

अभिमन्यु ईश्वर को मिलेगा मौका

सिर्फ अभिमन्यु ईश्वर ही नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भविष्य में भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, इनमें साई दर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं

वेस्टइंडीज के खिलाफ (Team India)की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है? 

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), साई सुदर्शन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढिए : हायब्रिड मॉडल का ऐलान होते ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को रेडी, रोहित-कोहली-बुमराह समेत ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान

IND vs WI team india India vs West Indies