वेस्टइंडीज 5 टी20 खेलने आएगी भारत , टीम इंडिया का दल भी आया सामने, अभिषेक, पंत, हार्दिक, जायसवाल.....

Published - 11 Nov 2025, 09:21 AM | Updated - 11 Nov 2025, 09:26 AM

Team India

टीम इंडिया (Team India) की अब दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज होने जा रही हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को दो टेस्ट , तीन वनडे और पांच टी 20 मुक़ाबले खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का स्क्वाड सामने आ चुका हैं , जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत 15 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिला हैं मौका।

सूर्या संभालेंगे Team India की कमान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। 35 वर्षीय सूर्या पिछले काफी समय से टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं।

उनकी कप्तानी में भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज को 2 -1 से जीता और एशिया कप 2025 का खिताब पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में भी टीम की बागडोर सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी।

पंत, जायसवाल, हार्दिक को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और हार्दिक पांड्या को शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।

ऋषभ पंत ने चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और विकेट के पीछे चुस्ती टीम के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती है। छोटे फॉर्मेट में पंत की तेज पारियां मैच का रुख बदलने की क्षमता रखती हैं। पंत को संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता हैं।

यशस्वी जायसवाल ने हाल के महीनों में अपनी निरंतरता और आक्रामक शुरुआत से सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने हर मौके पर टीम को मजबूत शुरुआत दी है, जिससे वे ओपनिंग स्लॉट के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन चुके हैं। जायसवाल को उपकप्तान शुभमन गिल की जगह टीम में मौका मिल सकता हैं।

वहीं, हार्दिक पांड्या टीम इंडिया (Team India) के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में से एक हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और प्रभावशाली गेंदबाजी टीम को बेहतरीन संतुलन प्रदान करती है। श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वे फाइनल मुकाबले और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे।

अब उन्होंने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है और अपनी लय में लौट आए हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनके खेलने की संभावना काफी मजबूत मानी जा रही है।

इन तीनों खिलाड़ियों की मौजूदगी से भारतीय टीम को अनुभव, जोश और संतुलन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलेगा, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारत की जीत की संभावनाओं को और बढ़ाएगा।

कब खेली जाएगी सीरीज?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर 2025 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई , जिसे भारतीय टीम ने 2 -0 से अपने नाम किया। लेकिन अगले साल सितंबर-अक्टूबर में कैरेबियाई टीम एक बार फिर भारत का दौरा करने की संभावना है। इस दौरे के दौरान वेस्टइंडीज तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी।

हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह सीरीज अक्टूबर के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी।

पांच मैचों की टी 20 सीरीज के लिए Team India की संभावित टीम इस प्रकार हैं :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान) , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्ण, रिंकू सिंह ,यशस्वी जायसवाल

ये भी पढ़े : दिसंबर में श्रीलंका के साथ भारत की ODI सीरीज हुई फिक्स, Team India का दल भी आया सामने, रोहित, कोहली, गिल, बुमराह, हार्दिक....

Tagged:

indian cricket team team india Suryakumar Yadav IND vs WI

यह सीरीज अगले साल सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होने की उम्मीद है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।