वेस्टइंडीज और धोनी के इस पसंदीदा खिलाड़ी ने 1 हाथ से गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर, वीडियो देख हैरानी में लोग

author-image
Shilpi Sharma
New Update
West Indies-Bravo

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Australia) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का बल्ला जमकर गरजा. 37 साल के हो चुके इस खिलाड़ी का कारनामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले इस क्रिकेटर का जलवा जारी है. इस बीच वो कंगारू टीम के खिलाफ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका एक शॉट्स इन दिनों सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं में बना हुआ है.

विस्फोटक पारी खेलकर छाए ब्रावो

West Indies

ड्वेन ब्रावो ने पहले टी20 मैच में नाबाद 7 रन की पारी खेली थी और दो ओवर में 16 रन दिए थे. लेकिन, दूसरे मुकाबले में उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से विरोधी टीम को भी हैरानी में डाल दिया है. सिर्फ 34 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने एक चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली थी. उन्होंने चौथे विकेट के लिए 103 रन की पार्टनशिप की.

इसके बाद आंद्रे रसेल के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 13 गेंद में 34 रन की साझेदारी की. जिसके दम पर वेस्टइंडीज (West Indies) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद गेंदबाजी करने उतरे ब्रावो ने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी जमकर परेशान किया. उन्होंने 3 ओवर 29 रन देकर डैन क्रिस्टियन के तौर पर 1 विकेट भी चटकाया.

ब्रावो के अतरंगी शॉट्स ने मचाया तहलका

publive-image

बल्लेबाज के दौरान ड्वेन ब्रावो ने एश्टन एगर की एक गेंद पर जबरदस्त शॉट्स जड़ा था. अपने एक हाथ से ही उन्होंने गेंद को छक्के के लिए भेज दिया. गेंद सीधा स्टेडियम के स्टैंड्स पर जाकर गिरी. वहां से टप्पा खाकर वो  मैदान से बाहर चली गई. उनके बल्ले से निकाल ये छक्का 91 मीटर का था. गेंद छोटी होने की वजह से ब्रावो ने लेग साइड में बल्ला घुमाया और गेंद ऊंचाईयों में लहराती हुई स्टैंड्स में जा गिरी.

ये पूरा नजारा 13वें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला. उनके इस शॉट को देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी दंग रह गए. तो वहीं गेंदबाजी कर रहे एश्टन एगर की नजर हवा से हटने का नाम ही नहीं ले रही थी. जाहिर सी बात है कि, आईपीएल के दूसरे चरण से पहले इस वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाड़ी के जबरदस्त अंदाज को देखने के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी बेहद खुश होंगे. ऐसे में वो दूसरे चरण में सीएसके के काम आ सकते हैं.

ब्रावो और हेटमायर की तूफानी पारी ने टीम को दिलाई जीत

publive-image

ड्वेन ब्रावो के अलावा शिमरॉन हेटमायर की विस्फोटक पारी (61) ने भी वेस्टइंडीज (West Indies) को 56 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था. सीरीज में कैरेबियाई टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ मिचेल मार्श (54) ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा बाकी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन बल्ले से नहीं दिखा सके.

ड्वेन ब्रावो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया