T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है. वेस्टइंडीज में टूर्नामेंट से सभी अहम मैच खेले जाने हैं. टी 20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज काफी खतरनाक मानी जाती है. दो बार विश्व चैंपियन भी रह चुकी है. आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भी वेस्टइंडीज ने रणनीति बनानी शुरु कर दी है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड एक बड़े खिलाड़ी की संन्यास से वापसी चाहता है ताकि उसके चैंपियन बनने की संभावना बढ़ सके.
इस खिलाड़ी की वापसी चाहता है बोर्ड
- वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के फैसले को वापस ले लें और विश्व कप खेलें.
- उनके टीम में होने से वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी मजबूत हो जाएगी.
- हालांकि नरेन ने संन्यास से वापसी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन बोर्ड उन्हें तैयार करने में जुटा हुआ है.
- अपने होम कंडिशन में नरेन विपक्षी टीमों पर भारी पड़ सकते हैं.
ये भी पढे़ं- विराट कोहली के OUT होने वाले विवाद पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी, अंपायर के फैसले को बताया सही, VIDEO वायरल
आईपीएल ने खोला रास्ता
- सुनील नरेन (Sunil Narine) की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की मांग आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद बढ़ गई है.
- सुनील ने केकेआर के लिए खेलते हुए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्र में कमाल किया है.
- केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए सुनील नरेन ने 7 मैचों में 40.86 की औसत और 176.54 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं.
- वे एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 109 है. वहीं गेंदबाजी में भी वे 9 विकेट ले चुके हैं.
- उनकी इकोनॉमी 7.11 रही है जो बेहतरीन है. इसी प्रदर्शन को देखने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड विश्व कप (T20 World Cup 2024) में नरेन की वापसी चाहती है.
कब लिया था संन्यास?
- सुनील नरेन (Sunil Narine) ने लंबे समय तक वेस्टइंडीज क्रिकेट से बाहर रहने के बाद नवंबर 2023 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
- 2019 में आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी में दिखे नरेन ने करियर में 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 टी 20 मैच खेले हैं.
- टेस्ट में 40 रन, 21 विकेट, वनडे में 363 रन और 92 विकेट, वहीं टी 20 में 23 पारियों में 155 रन बनाने के साथ ही 52 विकेट लिए.
- नरेन 2012 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
सुनील नरेन की वापसी के बाद ऐसी हो सकती है कैरेबियन टीम
रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, सुनील नरेन, कील हौसेन, शमार जोसेफ, गुडाकेश मोती
ये भी पढ़ें- “मैं उसके जैसा नहीं…’ ईशान किशन से अपनी तुलना होने पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान