6,6,6,6,6,6…., वेस्टइंडीज के 220 किलो के बल्लेबाज का तहलका, टी20 में जड़ा दोहरा शतक, 22 छक्कों और 17 चौकों की बरसात
Published - 08 Mar 2025, 06:41 AM | Updated - 08 Mar 2025, 06:42 AM

Table of Contents
Rahkeem Cornwall: क्रिकेट में जितनी तेजी से बदला देखने को मिला. उतनी ही तेजी से बल्लेबाजों ने अपने बैटिंग की शैली में परिवर्तन किया है. जिसने नहीं किया उस खिलाड़ी आज के दौर में टी20 प्रारूप में पसंद नहीं किया जाता है. क्योंकि, इस फॉर्मेट में तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ियों की दरकार रहती है. वहीं वेस्टइंडीज (West Indies) के एक खिलाड़ी ने कमाल कर दिया. वैसे तो टी20 में शतक बनाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है. मगर कैबरियाई खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने दोहरा शतक जड़ फैंस को हैरत में डाल दिया. आइए आपको बताते हैं उस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में...
West Indies के इस खिलाड़ी ने टी20 में जड़ा दोहरा शतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/08/oUScAlTWy3XRl8Zgboas.png)
टी20 प्रारूप में वैसे तो शतक लगाना आसान नहीं होता है, अगर कोई खिलाड़ी दोहरा शतक लगा दें तो सोने पर सुहागा. जी हा, यह कोई सपना बल्कि हकीकत है. वेस्टइंडीज (West Indies) के सबसे वजनदार खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने यह करिश्मा कर दिखाया.
अटलांटा में एक टी20 मैच के दौरान उनका विकराल रूप देखने को मिला. उन्होंने गेंदबाजों पर रहम ना दिखाते हुए जमकर कुताई की. हकीम कॉर्नवाल ने 77 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए. उनकी इस पारी में चौके कम छक्के ज्यादा देखने को मिले. उन्होंने 39 गेंदों को बाउंड्री की सैर कराई. जिसमें 22 छक्कों और 17 चौके देखने को मिले.
टेस्ट में भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
साल 2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जिसमें ऑल राउंडर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) को भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन, बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. पहली पारी में 14 दूसरी पारी में 1 रन ही बना सके.
स्टार बल्लेबाज विराट को कर चुके हैं आउट
हकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) क्रिकेट में सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर्स में से एक हैं. जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है. वहीं साल 2023 में हकीम कॉर्नवाल काफी सुर्खियों में आए थे. उन्होंने टेस्ट में अपनी गेंदबाजी पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट चटका दिया था.. जिसके बाद विराट भी हैरान रह गए थे और दिग्गज बल्लेबाज का विकेट लेकर कॉर्नवाल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
यहां देखे VIDEO
ARE YOU NOT ENTERTAINED?!
— Minor League Cricket (@MiLCricket) October 6, 2022
Rahkeem Cornwall put Atlanta Fire on top with a DOUBLE century going 205*(77) with 2️⃣2️⃣ MASSIVE sixes 🤯🤯🤯 pic.twitter.com/1iRfyniiUw
Tagged:
Rahkeem Cornwall West Indies Cricekt Team