ENG vs IND: एजबेस्टन में गेंदबाजों का होगा दबदबा, या बल्लेबाजों की बोलेगी तूती, जानिए पिच-मौसम का हाल
Published - 01 Jul 2025, 04:05 PM | Updated - 01 Jul 2025, 04:09 PM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जाएगा. मेजबान टीम इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की तो वहीं भारत को शुभमन गिल की कप्तानी में पहले टेस्ट में हार मिली. इंडिया इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे है.
वहीं भारतीय कप्तान गिल की पूरी कोशिश होगी दूसरे टेस्ट में जीत का खाता खोला जाए. लेकिन, इस टेस्ट मैच से पहले फैंस बारिश का डर सकता है. क्योंकि, पहले टेस्ट में बारिश ने कई बार अड़चन पैदा की थी. आइए इस मैच (ENG vs IND) से पहले पिच और मौसम (Weather And Pitch Report) के मिजाज के बारे में जान लेते हैं.
ENG vs IND: एजबेस्टन क्या बारिश बनेगी विलेन ?
एजबेस्टन बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) की टीमें आमने-सामने होगी. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच क्रिकेट प्रेमियों को कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. भारतीय टीम पहली हार के बाद बाउंस बैक करना चाहेंगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम जीत के साथ अपना दबदबा कायम करने के इरादे से उतरेगी. लेकिन, उससे पहले मौसम (Weather) के बारे में जान लीजिए.
पहला दिन : भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई यानी बुधवार से शुरु होगा. इस दिन बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं. फैंस को बिना किसी अंड़चन के पूरा 90 ओवर का मैच देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश की संभावना 20 फीसद है. तापमान 26 डिग्री से 14 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं हवा 21 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
दूसरा दिन : गुरुवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश की संभावना 20 फीसद है.मैदान पर खतरे के बादल मंडराते रहेंगे.वहीं तापमान 22 डिग्री से 11 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
तीसरा दिन : शुक्रवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश की संभावना पहले 2 दिन से घटकर 10 फीसद हो सकती है. हालांकि, बादल छाए रहेंगे .वहीं तापमान 23 डिग्री से 12 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
चौथा दिन : शनिवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश की संभावना 25 फीसद तक जा सकती है.हालांकि बारिश होने के साथ -साथ बादलभी छाए रहेंगे.वहीं तापमान 21 डिग्री से 14 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
पांचवा दिन : रविवार का दिन मैच पर बारिश का बड़ा खतरा होगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश की संभावना 45 फीसद है. बादल भी छाए रहेंगे. वहीं तापमान 19 डिग्री से 12 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
ENG vs IND: बर्मिंघम में कैसा रहेगा पिच का हाल ?
मौसम के बाद, बात अब पिच मिजाज की करते हैं. दूसरे टेस्ट (ENG vs IND) में एजबेस्टन की पिच कैसा रंग दिखाएंगी. एजबेस्टन की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां तेज गेंदबाज अपना कहर बरपा सकते हैं, हालांकि, ऐसा नहीं कि पिच बल्लेबाजी के लिए बुरी है. बैटर्स को थोड़ा सयंम दिखाना होगा. जैसे खेल दूसरे- तीसरे दिन में प्रवेश करता है तो बल्लेबाजी करना आसान होता चला जाएगा.
वहीं अगर पांचवें दिन तक खेल जाता है तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. क्योंकि, 4 दिनों के खेल के बाद पिच पर खुदखुरे पैच और क्रेक देखने को मिलते है जो स्पिनर्स के लिए काफी मददगार साबित होते हैं. बता दें कि इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.इंग्लैंड के खिलाफ कुल 8 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें से 7 मैचों में हार मिली.
ENG vs IND: दूसरे मैच के लिए प्लेइंग-XI
भारत की संभावित प्लेइंग 11 : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टोंग, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स, शोएब बशीर
यह भी पढ़े : इंग्लैंड में चहल के साथ हुआ बड़ा खेल, इंग्लिश टीम से सामने धूल चाटने को हुए मजबूर
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर