IND vs ENG: 5वें टी-20 मैच में कैसा होगा मौसम का हाल, यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारियां

author-image
Shilpi Sharma
New Update
इन 3 कारणों की वजह से UAE में हो सकता है आईपीएल के बचे मैचों का आयोजन, BCCI सीईओ ने दिए संकेत

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच खेले गए चौथे टी-20 मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने अंग्रेजी टीम की बराबरी कर ली है. इस सीरीज का आखिरी और 5वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों को जीतने के लिए 1 मुकाबले में जीत की जरूरत है. लेकिन मैच से पहले फैंस के लिए यह जान लेना बेहद जरूरी है कि,  20 मार्च को मुकाबले के दौरान अहमदाबाद का मौसम (Weather) कैसा रहना वाला है? कहीं बारिश की वजह से मैच में खलल तो नहीं पड़ेगी.

भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले 5वें टी-20 मैच में कैसा रहेगा Weather

weather PC: Google weather

इस रिपोर्ट के जरिए पहले दर्शकों को बता देते हैं कि, 5वें मुकाबले  में मौसम (Weather) का मिजाज कैसा रहने वाला है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट फैंस ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि, मैच में किसी भी तरह से खलल पड़, खासकर बारिश के चलते मुकाबले रोमांच बिल्कुल भी खराब न हो.

शनिवार की शाम 7 बजे शुरू होने वाले मुकाबले 5वें मुकाबले में अहमदाबाद में मौसम का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. तापमान के आधार पर यह स्पष्ट है कि, रविवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा.

publive-image

फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि, मौसम का मिजाज मैच के दौरान बिल्कुल सही रहने वाला है. क्योंकि  बारिश जैसे हालात बनते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं इस दिन 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. जबकि इस दिन ड्यूमिडिटी 26 प्रतिशत की है.

यहां देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला 5वां टी-20 मैच

publive-image

मौसम (Weather) के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले को अगर आप देखना चाहते हैं, तो इसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर लाइव हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. इसके अलावा, फोन अगर आप इस मैच का भरपूर आनंद उठाना चाहते हैं तो, आप इस मुकाबले को हॉटस्टार पर भी लाइव देख सकते हैं.

भारत की दूसरे टी20 मैच की संभावित प्लेइंग 11

publive-image

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार.

भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज 2021