'हमें 5 ट्रॉफी जिताते तो उनके नाम पर स्टेडियम...', इस फ्रेंचाइजी ने MI पर कसा तंज! रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
'हमें 5 ट्रॉफी जिताते तो उनके नाम पर स्टेडियम...', इस फ्रेंचाइजी ने MI पर कसा तंज! रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma: 2013 से बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब रोहित शर्मा आईपीएल में एक खिलाड़ी की हैसियत से खेल रहे हैं. वो भी तब जब वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना दिया था. टीम मैनेजमेंट और हार्दिक की इस फैसले के बाद जितनी भी आलोचना हो सकती है वो हुई.

टीम के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से क्यों हटाया गया इस सवाल का जवाब नहीं था. हिटमैन के इस सीजन के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से अलग होने और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जाने की खबरें भी चल रही हैं. इसी बीच रोहित को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही एक फ्रेंचाइजी के ऑनर का बड़ा बयान सामने आया है. इस खबर में कितनी सच्चाई है आइये जानते हैं.

Rohit Sharma के सम्मान में करते ये काम

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के फैसले को अबतक कोई स्वीकार नहीं कर पाया है. इस मुद्दे पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सह मालिक का बड़ा बयान सामने आया है.
  • डीसी के को ऑनर पार्थ जिंदल (Parth Jindal) ने कहा है कि, अगर दिल्ली कैपिटल्स को रोहित शर्मा ने 5 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया होता तो हम उन्हें कभी भी कप्तानी से नहीं हटाते बल्कि दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम रोहित शर्मा स्टेडियम कर देते.
  • पार्थ का ये बयान मुंबई इंडियंस के लिए एक तमाचे की तरह जिसने टीम को एक ब्रांड और सफल फ्रेंचाइजी बनाने वाले कप्तान को ही उसके पद से हटा दिया.
  • बता दें कि फिरोज शाह कोटला स्टेडियम मौजूदा समय में अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम है. सोशल मीडिया पर चल रही ये खबर मात्र अफवाह है और हम इसके सत्यता की पुष्टी नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को T20  विश्व कप जीतने के लिए लेना पड़ेगा अपने पुराने दोस्त का साथ, नए नवेले 2 खिलाड़ी दे रहे हैं धोखा

दिल्ली कैपिटल्स ने किया था अप्रोच

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी हटाए जाने के बाद रिपोर्ट आई थी दिल्ली ने रोहित को अपनी टीम में शामिल करने और कप्तानी सौंपने की पेशकश की थी.
  • रोहित इस डील के लिए तैयार भी थे. लेकिन रोहित को डीसी को सौंपने के लिए ट्रांसफर मनी के तौर पर एमआई मैनेजमेंट ने बड़ी राशि की मांग की.
  • एक साल के लिए इतनी बड़ी राशि के लिए डीसी तैयार नहीं हुई और ये डील नहीं हो पाई.

मेगा ऑक्शन में रोहित के लिए जोर लगाएगी दिल्ली

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 के बाद मुंबई इंडियंस छोड़ देंगे और आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी में शामिल होंगे.
  • नीलामी में रोहित शर्मा के लिए दिल्ली कैपिटल्स बड़ा दांव खेल सकती है. पिछले 2008 से 2023 तक दिल्ली एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीती है.
  • आईपीएल 2024 में भी शुरुआती 5 मैच में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं है. ऐसे दिल्ली को एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत हो जो एक बेहतरीन कप्तान हो.
  • रोहित शर्मा डीसी की इस जरुरत को पूरी करने के सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं.
  • वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर भी हैं. उनमें खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने की क्षमता है.
  • इसके साथ ही रोहित की पूरी दुनिया में जबरजस्त फैन फॉलोइंग है. इस वजह से डीसी की ब्रैंड वैल्यू भी बढ़ेगी. इसलिए अगली नीलामी में रोहित डीसी का सबसे बड़ा टारगेट होंगे.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: भारत का डिफेंस मिनिस्टर बन सकता है ये खिलाड़ी, वायरल वीडियो में किया गया चौंकाने वाला दावा 

Rohit Sharma Mumbai Indians Delhi Capitals IPL 2024 IPL 2025 Parth Jindal