"भारत के खिलाफ तो हम...", IND vs PAK मुकाबले से पहले बाबर आजम ने मचाई सनसनी, बताया कैसे रोहित शर्मा को देंगे पटखनी

Published - 09 Sep 2023, 12:57 PM

IND vs PAK मुकाबले से पहले Babar Azam ने मचाई सनसनी, बताया कैसे रोहित शर्मा को देंगे पटखनी

Babar Azam: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला 10 सितंबर को होने वाला है. फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है. कोलंबो में होने वाले इस मैच पर बारिश की भी आशंका है जिस वजह से इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी तैयारियों और भारत के साथ होने वाले मैच काफी कुछ कहा है. आईए जानते हैं बाबर आजम ने मैच की पूर्व संध्या पर क्या कहा है.

हमें लाभ मिलेगा

Babar Azam
Babar Azam

प्रेस कांफ्रेंस में भारत के साथ होने वाले मैच पर बाबर (Babar Azam) से उनकी टीम की तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हम पिछले 2 महीने से लगातार श्रीलंका में खेल रहे हैं. श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज, लंका प्रीमियर लीग और फिर अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज भी हमने खेली. इस तरह हमें यहां की पिच का काफी अनुभव हो गया है जो भारत के खिलाफ मैच में हमारे लिए फायदेमंद होगा.'

पाकिस्तान टीम के व्यस्त शेड्यूल के बारे में क्या कहा?

Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) से जब एशिया कप 2023 में पाकिस्तान टीम के व्यस्त शेड्यूल के बारे में और तैयारी का समय कम मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एशिया कप में हमारा कार्यक्रम कैसा रहने वाला है ये हमें पता था इसलिए हमने उसी के मुताबिक अपनी तैयारी की. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच लगातार यात्रा में हमें तैयारी का समय बेशक कम मिला लेकिन हमें मैच खेलने को मिले जो हमारे लिए काफी मददगार साबित होंगे.'

इस क्षेत्र में काम करने की जरुरत

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि हमारे तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमें शुरुआती सफलता दिलाकर मैच में हमारी पकड़ मजबूत कर रहे हैं लेकिन हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं. ये हमारे लिए समस्या है और हमें इस पर काम करना होगा.

ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी की वजह से युजवेंद्र चहल को नहीं मिली वर्ल्ड कप टीम में जगह, रोहित चाहकर भी नहीं दे पाए मौका

Tagged:

IND vs PAK asia cup 2023 babar azam