"चौथे मैच में दिखा देंगे...", हार के बावजूद रोवमन पॉवेल ने भरी हुंकार, हार्दिक पांड्या को आखिरी 2 मुकाबले को लेकर दी चेतावनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
हार के बावजूद Rovman Powell ने भरी हुंकार, हार्दिक पांड्या को आखिरी 2 मुकाबले को लेकर दी चेतावनी

8 अगस्त को गुयाना में खेले गए तीसरे टी20 मैच में रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) की टीम को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच मुक़ाबलो की सीरीज़ का मैच खेला गया।जिसमें सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेल भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई। वहीं, मैच गंवा देने के बाद भी कैरेबियाई कप्तान (Rovman Powell) अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वह बल्लेबाजों की तारीफ़ों के पुल बांधते दिखे।

Rovman Powell ने किया बड़ा खुलासा 

Nicholas Pooran

भारत से मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने निकोलस पूरन के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा,

"हम 10-15 रन से पीछे रह गए। लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर की सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की। हमें ऐसे ही प्रदर्शन की जरूरत थी। अंत में आप ऐसा कह सकते हैं (पूरन को तीसरे नंबर पर भेजना) लेकिन हम चार्ल्स को मौका देना चाहते थे, हम जानते हैं कि पूरन क्या कर सकता है और वह किस तरह की फॉर्म में है।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

चौथे मैच से पहले Rovman Powell ने भरी हुंकार 

Rovman Powell

रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगले मैच के लिए अभी कुछ दिन हैं। इसलिए वह बेहतर योजनाएं तैयार करेंगे। 

"हमने गेंद पर बहुत अधिक गति से गेंदबाजी की और इससे भारतीय बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो गया। अब अगली भिड़ंत में कुछ दिनों के बाद है। इसलिए हमें बेहतर योजनाओं के साथ आना होगा।"

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने पांच विकेट गंवाकर 159 रन का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 17.5 ओवर में 164 रन बना दिए और 7 विकेट से मैच पर कब्जा किया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Nicholas Pooran Rovman Powell WI vs IND WI vs IND 2023