New Update
Sanju Samson: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार 4 मैच से जीत के रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स को 5 वें मैच में गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के खिलाफ रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान मैच के अधिकांश भाग में हावी रही लेकिन आखिरी कुछ ओवरों में मैच उसके हाथ से निकल गया. हार से निराश आरआर के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में क्या कहा आईए उस पर नजर डालते हैं...
Sanju Samson ने गिनाए हार के कारण
- आखिरी गेंद पर मिली हार से निराश कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा, किसी कप्तान के लिए हार की वजह बताना काफी मुश्किल होता है.
- मैं शायद तब इस पर कुछ कह पाउंगा जब पूरी तरह अपने इमोशन पर नियंत्रण कर पाउंगा.
- मैं जीत के लिए गुजरात को बधाई देता हूँ. मैच शुरुआत में गेंद को हिट करना आसान नहीं था.
- इसलिए हम 180 के आसपास के स्कोर को सुरक्षित मान रहे थे. 196 का स्कोर बिना ड्यू के जीतने लायक था.
- मैच हमारे लिए कई सवाल भी छोड़कर जा रहा है. डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी, ट्रेंट बोल्ट के पूरे ओवर न कराना, अश्विन के आखिरी 2 ओवर में 30 रन, कुलदीप सेन के 19 वें ओवर में 20 रन.
- स्लो ओवर रेट की वजह से फिल्डर 30 गज के अंदर रखने की मजबूरी, खराब फिल्डिंग आदि हमारी गलतियां हैं. हम गलतियो से सीखेंगे और अगले मैच में सुधार के साथ आएंगे.
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन के अंदर आई रोहित शर्मा की आत्मा, टॉस पर ही कर बैठे बड़ी गलती, VIDEO हुआ वायरल
सैमसन ने खेली थी कप्तानी पारी
- सीजन में सैमसन (Sanju Samson) का फॉर्म अच्छा चल रहा है और इस मैच में भी पावर प्ले में जोस बटलर और जायसवाल का विकेट खोकर आरआर मुश्किल में दिखी तो उन्होंने रियान पराग के साथ मिलकर संभाला और तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की.
- रियान पराग 48 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन सैमसन नाबाद रहे और 38 गेंद में 68 रन बनाकर नाबाद लौटे.
- पराग और सैमसन की वजह से ही आरआर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 तक पहुँच सका.
शुभमन गिल की पारी पड़ी भारी
- रियान पराग और संजू सैमसन (Sanju Samson) की अर्धशतकीय पारी पर शुभमन गिल की 72 रनों की पारी भारी पड़ी.
- गिल ने 44 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 72 रन की पारी खेल गुजरात के जीत की नींव रखी.
- इस मंजिल तक पहुँचाने का काम राशिद खान 11 गेंदों में 24 रन और राहुल तेवतिया 11 गेंदों में 22 रन ने किया.
- राशिद ने आखिरी गेंद पर आवेश खान को चौका जड़ते हुए गुजरात को जीत दिलाई. साई सुदर्शन ने भी 35 रन बनाए थे.
- गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता. राशिद प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- “पहले ही सोचा था कि…”, शुभमन गिल ने राशिद-तेवतिया को दिया था जीत का गुरु मंत्र, मैच के बाद बताया क्या था मास्टरप्लान