'मुझे स्ट्राइक नहीं दी तो....' Shane Watson को Andrew Symonds ने दी थी लाइव मैच के दौरान धमकी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
‘उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं सुपरमैन हूं’, शेन वॉर्न को याद करके भावुक हुए वॉट्सन

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर Andrew Symonds का देहांत हुए लगभग पचिस दिन हो गए हैं। एक कार एक्सीडेंट में उनका निधन हो गया था। एंड्रयू सबको छोड़कर तो चले गए लेकिन उनकी यादों को कोई नहीं भूल पाया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने भी एंड्रयू को याद किया और उनसे जुड़े किस्से को सबके साथ शेयर किया। वॉटसन ने शेयर किया कि एक मुकाबले में वे दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे और इसी दौरान एंड्रयू मे वॉटसन को धमकी दे दी।

Andrew Symonds को शेन वॉटसन ने किया याद

Andrew Symonds Memorial on 27 May

शेन वॉटसन ने ईशा गुहा के साथ इंटरव्यू के दौरान शेफील्ड शील्ड के मैच का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि वह WACA में क्वींसलैंड के लिए खेल रहे था। क्रीज पर वॉटसन और एंड्रयू बल्लेबाजी कर रहे थे और ब्रेड हॉग गेंदबाजी। इस दौरान वॉटसन डॉट बॉल खेलने लगे जिसे देख एंड्रयू (Andrew Symonds) ने उन्हे धमकी दे डाली। वॉटसन ने बताया,

"साइंड्स को हमेशा यही लगता था कि स्पिन गेंदबाजी ग्राउंड के बाहर मरने के लिए होती है। हम WACA में क्वींसलैंड के लिए खेल रहे थे।  ब्रेड हॉग गेंदबाजी पर थे और मैं किसी कमजोर गेंद का इंतजार कर रहा था। मैंने कुछ डॉट बॉल खेली और मुझे लगा हॉग ठीक-ठाक गेंदबाजी कर रहे हैं। एंड्रयू साइमंड्स ओवर के बीच में ही मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा, अगर तुमने मुझे अगले ओवर के लिए स्ट्राइक नहीं दी तो मैं तुम्हें रन आउट करा दूंगा।"

Andrew Symonds की धमकी के बाद शेन ने किया ये

Andrew Symonds - 4 Cricketer who died in Road Accident

एंड्रयू  के धमकी देने के बाद शेन वॉटसन ने उन्हे स्ट्राइक दे दी, इसके बाद एंड्रयू के बल्ले से ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली। शेन ने आगे बातचीत करते गए बताया,

"एंड्रयू वॉटसन को डॉट बॉल खेलते देख परेशान हो गए थे। इसके बाद मैंने उन्हे स्ट्राइक दे दी। स्ट्राइक मिलते के साथ ही साइमंड्स ने हॉग की अगली दो गेंदों पर एक के बाद एक लगातार दो बड़े शॉट्स लगाए। उन्हे लगता था कि स्पिन गेंदबाजी हमेशा मारने के लिए होती है और ऐसा करने की काबिलियत भी थी।"

ऐसा रहा है Andrew Symonds का करियर

Andrew Symonds

अगर एंड्रयू साइमंड्स के टेस्ट करियर की बात करें तो, उन्होंने 26 पारियों में में 1462 रन, वनडे के 198 मैचों में 5088 रन दर्ज किए हैं। अलावा एंड्रयू ने टी-20 क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेले। 14 इंटरनेशनल टी-20 मैच में उन्होंने 337 रन जोड़े। उन्होंने टीम को अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से मजबूती दी थी। एंड्रयू साइमंड्स हमे छोड़कर चले जरूर गए हैं लेकिन उनकी यादें हमारे साथ हमेशा रहेगी।

shane watson Andrew Symonds