VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने विंडीज गेंदबाजों के साथ किया खिलवाड़, लेफ्टी से राइटी बनकर जड़ा हैरतअंगेज SIX

Published - 12 Aug 2023, 07:27 PM

VIDEO: Yashasvi Jaiswal ने विंडीज गेंदबाजों के साथ किया खिलवाड़, लेफ्टी से राइटी बनकर जड़ा हैरतअंगेज S...

Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को अमेरिका के लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) की धमाकेदार पारी के दम पर 9 विकेट से जीत लिया.

जायस्वाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर खिलवाड़ किया. उन्होंने इस दौरान लेफ्टी से राइटी बनकर झन्नाटेदार सिक्सर लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Yashasvi Jaiswal ने लेफ्टी से राइटी बनकर जड़ा हैरतअंगेज SIX

टीम इंडिया ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मुकाबले में अलग ही अंदाज में नजर आए. जायस्वाल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मैच जीताऊ पारी खेली. उन्होंने 165 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 84 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले.

यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal)अपनी इस पारी में एक से बढ़कर एक शॉट लगाए. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. जायसवाल ने 12वें ओवर के दौरान अकील होसेन (Akeal Hosein) की गेंद पर उन्हें लेफ्ट से राइट हेंड से सिक्स जड़ दिया. गेंद बल्ले से ऐसे टकराई मानो जैसे बॉल पर रनों की छाप लगीं. उनका यह शॉट देखने के बाद गेंदबाज भी हैरान रह गया.

गिल और यशस्वी के बीच टी20 में हुई सबसे बड़ी पार्टनशिप

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal और shubman Gill

यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल के बीच वेस्टइंडीज चौथे टी20 में 165 रनों की पार्टनशिप हुई. जो कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टी20 अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच हुई थी. जबकि रोहित और धवन भी यह कारनाम कर चुके हैं जिनके नाम 158 रन की साझेदारी दर्ज है.

यहां देखे पूरा वीडियो...

यह भी पढ़े:“ये घमंडी IPL की दोस्ती निभा रहा है”, शुभमन गिल को प्लेइंग-XI में मौका देकर बुरे फंसे हार्दिक पांड्या, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Tagged:

yashasvi jaiswal WI vs IND 2023 Akeal Hosein
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर