Rohit Sharma Wicket WI vs IND 4th T20

Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में आज यानि 6 अगस्त को दोनों ही टीमें फ्लोरिडा में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है तो वो चौथे मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी जबकि वेस्टइंडीज़ सीरीज में बने रहने के लिए अपनी जी जान लगा देगी.

मैच में आज टॉस वेस्टइंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन के नाम रहा और उन्होंने भारत को पहले बल्ल्बाज़ी का न्यौता दिया. भारत ने पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की लेकिन कप्तान का विकेट भी काफी जल्दी भारत ने खो दिया.

Rohit Sharma ने गवायाँ अपना विकेट

Rohit Sharma

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर उतरे. दोनों ही खिलाडियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए काफी तेज़ी से रन बटोरे. 4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 46 रन था. इसके बाद अकील हौसेन पारी का पांचवा ओवर डालने आये.

ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने पाले में गिरी गेंद पर बेहतरीन शॉट खेला और 88 मीटर लम्बा छक्का लगाया. तेज़ी से रन बनाने के चलते वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ काफी परेशान थे लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर फिर से शॉट लगाने के चक्कर में रोहित शर्मा के बल्ले से बचते हुए गेंद सीधे विकेटो पर जा लगी. 16 गेंदों में 33 रन बनाकर रोहित शर्मा की पारी समाप्त हुई. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाये थे.

यहां देखें वीडियो –