20 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत दी। त्रिनिदाद के क्वीन पार्क स्टेडियम में उन्होंने तूफ़ानी पारी खेल फैंस का दिल जीत लिया। इस दौरान धमाकेदार अर्धशतक भी जड़ा, जिसको देख पूरा भारतीय खेमा और फैंस खुशी से झूम उठे। लेकिन इस जश्न में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नजर नहीं आए।
Rohit Sharma के अर्धशतक से खुश नहीं हुए विराट कोहली
त्रिनिदाद के क्वीन पार्क स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस भिड़ंत के पहले दिन का खेल 20 जुलाई को हुआ। टॉस जीतकर क्रैग ब्रैथवेट ने पहले ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया। जिसके बाद भारतीय सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए जमकर रन बटोरें।
इस दौरान उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 74 गेंदों पर दमदार अर्धशतक ठोका। उनकी इस पारी को देखने के बाद भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा और जोर-जोर से तालियां बजाता दिखाई दिए। हालांकि, इस जश्न में विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं नजर आए। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो -
— Cricbaaz (@cricbaaz21) July 20, 2023
Rohit Sharma ने रचा इतिहास
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये कारनामा 40 पारियों में किया है। इसी के साथ बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 33 टेस्ट मैचों की 55 पारियों में कोहली ने अब 1942 रन ठोके हैं।
Milestone 🔓 - 2000 Test runs as an opener and counting for Captain @ImRo45 👏👏#WIvIND pic.twitter.com/rwbzgQ8v3b
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023