VIDEO: ड्रेसिंग रूम में बुमराह-विराट ने खींची राहुल द्रविड़ की टांग, हंसते-हंसते जमीन पर गिर गए किंग कोहली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: ड्रेसिंग रूम में बुमराह-विराट ने खींची राहुल द्रविड़ की टांग, हंसते-हंसते जमीन पर गिर गए Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने गर्म मिजाज के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन साथ ही अपने मस्तमौला अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। कई बार मैदान पर उन्हें मजाक-मस्ती करते हुए देखा गया है। इसी कड़ी में एक बार फिर विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हंसी-ठिठोली करते दिखाई दिए। 11 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के मजे लेते नजर आए।

Virat Kohli ने खींची राहुल द्रविड़ की टांग

Virat Kohli

11 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का मैच खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से इसके शुरू होने में काफी देरी होगी। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में काफी कूल मूड में नजर आए। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक-मस्ती करते दिखे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रह है, जिसमें विराट कोहली टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ के साथ हैं।

होता ये है कि विराट कोहली (Virat Kohli) राहुल द्रविड़ से कुछ कहते हैं, जिसको सुनने के बाद उनके साथ खड़े खिलाड़ी ठहाके लगाने लगते हैं। वहीं, खुद विराट कोहली हंसते-हंसते जमीन पर बैठ जाते हैं। हालांकि, वीडियो में तो कुछ सुनाई नहीं दे रहा लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि किंग कोहली टीम इंडिया के हेड कोच के मजे ले रहे हैं, जिसकी वजह से कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सका। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ऐसा रहा मैच का हाल 

IND vs PAK (18)

मैच की बात करें तो एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 10 सितंबर को होना था, लेकिन बारिश के कारण इसे रिजर्व डे के लिए टाल दिया गया। इसलिए यह मैच 11 सितंबर को खेला गया, लेकिन इस दिन भी शुरुआत में बारिश विलेन बनी और मैच देर से शुरू हुआ। हालांकि, 10 सितंबर को टीम इंडिया 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना चुकी थी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतक के बूते टीम ने ये स्कोर हासिल किया था। शुभमन गिल ने 58 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा के बल्ले से 56 रन निकले थे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Virat Kohli Rohit Sharma ind vs aus asia cup 2023