भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में बल्ले से कुछ खास न कर पाए हों, लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को दिया उनका ज्ञान टीम के काम आया। दरअसल, तीसरा टेस्ट मैच खत्म हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जोकि कोहली और पुजारा का है। वीडियो में कोहली पुजारा को मैच शुरू होने से पहले बल्लेबाजी का अभ्यास करवाते नजर आ रहे हैं। इसलिए वायरल हो रहे इस को देखने के बाद कहा जा रहा है कि पूर्व कप्तान के साथ बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करने की वजह से चेतेश्वर शानदार फिफ्टी ठोकने में सफल हुए।
Virat Kohli के 'गुरु-ज्ञान' के बाद पुजारा ने ठोका अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया और के साथ हुए तीसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने अपनी अर्धशतकीय पारी से सबको खासा प्रभावित किया। भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान जब एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था तब उन्होंने अकेले लड़ाकू पारी खेली। हालांकि, उनकी इस पारी को किसी का भी सहयोग नहीं मिल सका। जो टीम के पतन के कई कारणों में से एक रहा। लेकिन पुजारा की अर्धशतकीय पारी देख भारतीय फैंस काफी खुश हुए। जिसके बाद उन्होंने उनकी इस पारी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी की। इसी बीच फैंस का ये भी मानना है कि उनकी इस पारी में विराट कोहली का अहम योगदान है।
Virat Kohli ने पुजारा को दी बैटिंग टिप्स
दरअसल, तीसरा टेस्ट मैच खत्म हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का है। जिसमें कोहली मुकाबला शुरू होने से पहले पुजारा को बैटिंग टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, भारत की दूसरी पारी के दौरान पुजारा का प्रदर्शन देखने के बाद ये कहना शायद गलत नहीं होगा कि कोहली का ज्ञान उनके बहुत काम आया। उन्होंने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की लड़ाकू पारी खेली। वहीं, जब उन्होंने अर्धशतक ठोका तो ड्रेसिंग रूम में मौजूद विराट खुशी से झूमते हुए दिखाई दिए।
https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1631599808577404928?s=20
IND vs AUS: ऐसा रहा तीसरे मुकाबले का हाल
गौरतलब यह है कि इस सीरीज में विराट कोहली ने अब तक कुल 111 रन बनाए हैं। वहीं, अगर तीसरे मैच की बात करें तो भारत (IND vs AUS) ने टॉस जीतकर पहली पारी में 109 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 88 रनों की बढ़त हासिल कर पहली पारी में 197 रन बना सकी । इसके बाद टीम इंडिया को कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 163 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। लिहाजा, मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला।
इस टारगेट को मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने आसानी से हासिल कर लिया। परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रेलियन टीम की 9 विकेट से जीत हुई। इस दौरान कोहली के बल्ले से पहली पारी में 22 रन निकले, जबकि दूसरी पारी में वे 13 रन ही बना सके।