IND vs AUS: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने खराब प्रदर्शन किया है. भारत ने महज 126 रनों के स्कोर पर अहम 6 विकेट गंवा दिए है. विराट- कोहली समेत कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इस समय टीम इंडिया मुसीबत में फंसी हुई नजर आ रही है. उसके बावजूद भी ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ी बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए हंसी के ठहाके लगाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों ने लगाए हंसी के ठहाके
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंदौर टेस्ट मैच अपने दूसरे दिन कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. क्योंकि दोनों ही टीमें इस टेस्ट को जीतने के पूरी ताकत झोंक रही है. टीम इंडिया तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन काफी मुश्किल में नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से कह सकते हैं कि मेहमान टीम ने इस मैच में धीरे-धीरे जीत की नींव रख दी है. जबकि भारत तीसरे सेशन में 6 विकेट गंवा बैठी. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडि़यो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद किसी भारतीय फैंस को ठेस पहुंच सकती है.
विराट-रोहित ने खिलाड़ियों के साथ जमाई महफील
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभी तीनों मुकाबलों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. लेकिन खराब प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.वायरल वीडियो में देखा जा सकता है किसी भी खिलाड़ियों के चेहरे पर बिल्कुल भी शिकस्त नहीं है. बल्कि इस मैच पर आत्ममंथन करने की वजाए हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद फैंस प्लेयर्स के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.
besharmi dekhi h aisi kahi pic.twitter.com/3orO7fQ5B0
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) March 2, 2023