विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में बीती रात मुकाबला खेला गया. नीतीश राणा की अगुवाई वाली केकआर ने मुकाबले को 21 रन से अपने नाम कर लिया. आरसीबी के नियामित कप्तान फाफ डू प्लेसिस चोट के कारण मैच में कप्तानी नहीं कर रहे थे. ऐसे में आरसीबी की कमान एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) के कंधो पर थी. विराट ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद अपने पुराने यार के साथ काफी देरी तक वक्त गुज़ारा जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
रवि शास्त्री और विराट कोहली का याराना
दरअसल इस मैच में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टॉस रिपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंचे, वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली उन्हें देख काफी खुश हुए. टॉस के बाद विराट कोहली अपने पुराने और पसंदीदा कोच रवि शास्त्री को देख काफी खुश हो गए थे. जिसके बाद दोनों ने काफी देर तक बात-चीत की. कोहली और रवि की बात-चीत को देख ऐसा लग रहा था कि दोनों काफी समय बाद मिले है. उन्होंने इस दौरान एक दूसरे को गले लगाया और काफी खुश हुए. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
The hugs and happiness moment of Virat Kohli and Ravi Shastri.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 26, 2023pic.twitter.com/2WCTdNbDiW
रवि और विराट कोहली शेयर करते हैं बॉन्डिंग
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री एक दूसरे के साथ खास बॉन्डिंग साझा करते हैं. रवि जब भारतीय कोच की भूमिका निभा रहे थे तब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे. दोनों की गहरी दोस्ती का सिलसिला टीम इंडिया के खेमे में से शुरु हुआ जो अभी तक बरकरार है. शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने 43 टेस्ट मैच में 25 को अपने नाम किया था. 76 वनडे मुकाबले में 51 मैच टीम इंडिया ने जीते थे. वहीं 65 टी-20 मैच में टीम ने 42 मैच को अपने नाम किया था.
🚨 Toss Update 🚨@RCBTweets win the toss & elect to field first against @KKRiders.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/o8MipjFd3t #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/uSRkTWuzxQ
आरसीबी ने गवांया अपना मुकाबला
आरसीबी ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. केकेआर ने 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. केकआर के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने तूफानी पारी खेलते हुए 29 गेंद में 56 रन बनाए. जबकि कप्तान नीतीश राणा ने 21 गेंद में 48 रन की पारी खेली. वहीं आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 37 गेंद में 54 रन की पारी खेली. महिपाल लोमरोर ने 18 गेंद में 34 रन बनाए. हालांकि अंत में मुकाबला कोलकाता के पाले में गया.
यह भी पढ़ें: जीत के हीरो रहे जेसन रॉय की शर्मनाक हरकत पर मचा हंगामा, BCCI ने एक्शन लेते हुए बीच सीजन दे डाली ऐसी सजा