Mohammed Siraj: एशिया कप 2023 के फाइनल में मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में सिराज जैसे पहली ही गेंद से कुछ अलग करने के इरादे से उतरे थे और उन्होंने सिर्फ कुछ ही गेंदों में श्रीलंका के हार की कहानी लिख दी. बारिश के बाद कोलंबों में विकेट की बारिश लाने वाले सिराज (Mohammed Siraj) कुछ ऐसा किया की पूरी टीम हसंने लगी. आईए देखते हैं सिराज ने विकेट लेने के अलावा और क्या किया जिसने पूरी टीम को हंसने पर मजबूर कर दिया.
गेंद रोकने बाउंड्री पर पहुँच गए सिराज
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में ही मैच भारत के नाम लिख दिया था. इस एक ओवर में उन्होंने 4 विकेट लिए थे. ओवर की पांचवीं गेद पर धनंजय डि सिल्वा ने चौका जड़ दिया. गेंद जब बाउंड्री की तरफ जा रही थी और उसके पीछे किसी फिल्डर को न देख सिराज ने खुद ही दौड़ लगा दी. वे गेंद को रोक तो नहीं पाए लेकिन उनकी उर्जा और 100 प्रतिशत टीम के लिए प्रदर्शन करने का जुनून देख रोहित, विराट, हार्दिक और गिल जैसे खिलाड़ी काफी खुश हुए और हंसते हुए उनका हौसला बढ़ाया.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/Chirayu_Jain26/status/1703357887920443682
सिराज का पहला पंच
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस मैच में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. ये पहली बार है जब वनडे में उन्होंने 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं. एशिया कप फाइनल जैसे अहम मुकाबले में उनका ये बेहतरीन और यादगार प्रदर्शन लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट फैंस याद रखेंगे.
50 पर सिमटी श्रीलंका
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तूफानी गेंदबाजी के आगे श्रीलंका ने घुटने टेक दिए. पूरी टीम 15.2 ओवरों में सिर्फ 50 के स्कोर पर सिमट गई. सिराज के 6 विकेट के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 जबकि जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए. श्रीलंका की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज 2 अंको में पहुँच सके. कुशाल मेंडिस ने 17 और दुशन हेमंथा ने नाबाद 13 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- “ये मेरा सपना था…”, एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर भावुक हुए मोहम्मद सिराज, कही दिल छू लेने वाली बात