WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड से एक ऐसी खबर आई है जिसने भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी ला दी है. दरअसल, अहमदाबाद टेस्ट के साथ-साथ न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा था. इसमें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड की इस जीत की वजह से टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच गई है. इसकी खुशी भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर भी देखी जा सकती है. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें विराट-रोहित समेत सभी खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
WTC Final में पहुंचने के बाद विराट कोहली समेत पूरी टीम ने मनाया जश्न
न्यूजीलैंड की इस जीत ने टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने का रास्ता खोल दिया है. भारतीय खिलाड़ी इससे काफी खुश हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिससे भारतीय खिलाड़ियों की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इस वीडियो में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय खिलाड़ियों (Team India) को विश्व टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में पहुँचने की बधाई देते हुए नजर आते हैं. वीडियो में विराट के साथ रोहित शर्मा, पुजारा, उमेश यादव, अक्षर पटेल, जडेजा, गिल, शमी और सूर्या दिखाई दे रहे हैं. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खास अंदाज में बधाई दे रहे हैं.
https://twitter.com/javedan00643948/status/1635174561431044096?s=20
पिछली बार भी खेले थे फाइनल
बता दें कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का पिछला फाइनल भी खेला था. तब भारत का फाइनल में न्यूजीलैंड से सामना हुआ था जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराते हुए पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीता था. तब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) थे.
फाइनल में इस बार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final) के फाइनल में इस बार भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. भारत को इंदौर टेस्ट में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने WTC Final में जगह बनाई थी. WTC Final 2023 इंग्लैंड के द ओवल, लंदन में 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे इस फाइनल मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर है.