पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने इस साल फरवरी में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अंशा (Ansha) से शादी की थी. उसके बाद ससुर-दामाद अपनी अच्छी बाउंडेशन को लेकर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शाहिद अफरीदी ने शाहीन को ससुर बुलाने पर लाइव शॉ मे चेतावनी दें डाली.
शाहिद अफरीदी ने ससुर बुलाने पर शाहीन को दी चेतावनी
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गिनती आज के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है. पिछले दिनों उनकी शादी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी से हुई. जिसके बाद शाहिद उनके ससुर साहब बन गए. लेकिन शाहीद बढ़ती उम्र के साथ-साथ और जवान हो जाते हैं.
जिसकी वजह से ससुर-दामाद मे फर्क कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. वहीं समा टीवी पर शाहिद अफरीदी ने दामाद शाहीन अफरीदी को लेकर दो टूक बात कही. उन्होंने कहा सुसर बुलाने पर मजाकिया अंदाज में शाहीन को चेतावनी देते हुए कहा, ''मुझे ससुर मत कहना. मैं तुम्हारे मुंह से ये शब्द दोबारा ना सुनूं,''. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
تمہارے منہ سے دوبارہ سُسر نہ سنوں‘‘، شاہد آفریدی نے شاہین کو دوران انٹرویو جھاڑ پلادی
— SAMAA TV (@SAMAATV) April 23, 2023
Interesting fight between Shahid Afridi and Shaheen Afridi during the interview | Eid Special | GSM#samaatv #shaheenshahafridi #shahidafridi #eidspecial #sawerapasha #gamesetmatch pic.twitter.com/ZEXCXn6tPt
''शाहीन मेरे बेटे और दोस्त की तरह हैं''
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) बातचीत के दौरान कई बड़े खुलासे किए. इस दौरान शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद शाहीन के बार में बात करते हुए कहा कि मैं उन्हें अपने बेटे और दोस्त की तरह मानता हूं. मैं कुछ नहीं छिपाता हूं और हर बात एक दोस्त की तरह शेयर करता हूं.,
वह बहुत अच्छा लड़का है और उसने अपनी कप्तानी से मुझे चौंका दिया है. इतनी कम उम्र में उसमें परिपक्वता देखना बहुत अच्छा है. वहीं शाहीन ने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि मैं उनके परिवार का सदस्य बनूंगा. जब मैंने उनके खिलाफ खेला, तो यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था. मैंने उनका विकेट भी लिया.
इस बीच शाहिद (Shahid Afridi) ने टोकते हुए कहा, पहले मैंने तुम्हें छक्का मारा. पूरी कहानी बताओ. फिर शाहीन ने कहा, यह ब्रेंडन मैकुलम की गलती थी. उन्होंने मुझे धीमी गेंद डालने के लिए कहा. अफरीदी ने मजे लेते हुए कहा, बहाने मत बनाओ.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: WTC फ़ाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह-श्रेयस बाहर, तो 15 महीने बाद रहाणे की हुई वापसी