Shafali Verma: WPL 2023 का दूसरा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को मजबूर दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रमियर लीग में अपने सफऱ की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है और बैंगलोर के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए हैं. बैंगलोर के गेंदबाजों की दिल्ली के लिए ओपनिंग करने आई शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और कप्तान मिग लेनिंग (Meg Lanning) ने जमकर धुनाई की.
शेफाली का छक्का हुआ वायरल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों को सबसे ज्यादा पिटाई शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को हाथों झेलनी पड़ी. शेफाली मैदान के चारों और चौके छक्कों की बरसात कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. शेफाली का एक छक्का वायरल हो रहा है जो उन्होंने सोभना आशा को पारी की 9 वें ओवर की पहली गेंद पर लगाया था. शेफाली ने गेंदबाज के सर के उपर से शानदार और दर्शनिय छक्का लगाया. शेफाली इस खूबसूरत शॉट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/javedan00643948/status/1632338758447296512?s=20
शतक सें चूकीं शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 45 गेंदों पर 10 चौके और 4 जोरदार छक्के लगाते हुए 84 रनों की आकर्षक पारी खेली. शेफाली पहली गेंद से ही निडर होकर बेखौफ अंदाज में अपने शॉट खेल रही थी और ऐसा लग रहा था कि WPL का पहला शतक उनके नाम आ जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हिदर नाइट को आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में शेफाली को अपना विकेट गंवाना पड़ा. विकेटकीपर ऋचा घोष ने उनका कैच लपका.
मैग लेनिंग ने भी खेली जोरदार पारी
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मिग लेनिंग (Meg Lanning) ने भी शानदार पारी खेली. शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 14.3 ओवरों में 162 रन की साझेदारी करने वाली लेनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौके लगाते हुए 72 रन बनाए. लेनिंग (Meg Lanning) और शेफाली जब क्रीज पर थी तो दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 250 के आस पास जाता दिख रहा था लेकिन इन दोनों के एक के बाद एक आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना सकी. हालांकि ये स्कोर भी बहुत बड़ा है बैंगलोर के लिए इसे पाना आसान नहीं रहने वाला है.