भारतीय घातक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके जैसा बनने का सपना हर युवा खिलाड़ी देखता है। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपनी धुआंधार प्रदर्शन से दुनियाभर में करोड़ों फैंस का दिल जीता है। बल्लेबाजी के साथ-साथ वह फील्डिंग में भी सर्वश्रेष्ठ हैं। क्रिकेट के मैदान पर आकर खिलाड़ियों को उनके बैटिंग और सेलिब्रेशन का स्टाइल कॉपी करते हुए देखा जाता है। इसी कड़ी में एक और खिलाड़ी ऐसा सामने आया है, जिसने शतक जड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के अंदाज में जश्न मनाया।
Virat Kohli के अंदाज में इस खिलाड़ी ने मनाया जश्न
10 सितंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर दसून शनाका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान को निर्धारित 50 ओवर में 345 रन का टारगेट सेट किया।
इस दौरान दो श्रीलंकाई बल्लेबाजों के बल्ले से शतक निकला। कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रम ने शतकीय पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर हासिल करने में मदद की। सदीरा समरविक्रम ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की पहली सेंचुरी बनाई। उन्होंने 82 गेंदों का सामना करते हुए अपना सेंकड़ा पूरा किया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल
सदीरा समरविक्रम ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ शतक जड़ने के बाद विराट कोहली (Virat KohliVirat Kohli) के अंदाज में सेलिब्रेशन किया। उन्होंने कोहली की ही तरह अपने शतक को ज़ोर-शोर से नहीं बल्कि हल्के-फुल्के जश्न के साथ मनाया। सदीरा समरविक्रम ने अपने बल्ले की ओर इशारा करते हुए कहा, "मेरे बल्ले को बात करने दो।" वहीं, अब सदीरा समरविक्रम के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) October 10, 2023