VIDEO: "चल-चल जल्दी कर", LIVE मैच में मोहम्मद रिजवान की इस हरकत पर बौखलाए विराट कोहली, सरेआम कर दिया ट्रोल

Published - 14 Oct 2023, 10:55 AM

VIDEO: "चल-चल जल्दी कर", LIVE मैच में मोहम्मद रिजवान की इस हरकत पर बौखलाए Virat Kohli, सरेआम कर दिया...

Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का मैच नंबर 12 खेला गया. कई महीने से दर्शक इस मैच का इंतेज़ार भी कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया. मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था. मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान पर भड़क उठे. इस घटना का वीडियो इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बीच मैच में Virat Kohli का गुस्सा

IND vs PAK (5)

दरअसल इस मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हार्दिक पांड्या ने इमाम-उल-हक को पवेलियन की राह दिखा दी थी, जिसके बाद नंबर 4 पर मोहम्मद रिज़वान को बल्लेबाज़ी करने आना था, लेकिन उन्होंने पिच तक आने में काफी समय ले लिया, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बीच मैदान पर गुस्सा हो गए और वह बार-बार अपनी घड़ी में समय देखने लगे, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं.

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने चोटिल होने का बहाना कर इसी तरह से वक्त बर्बाद किया था. इसका खुलासा उन्होंने खुद मैच के बाद किया था.

पाकिस्तान की सलामी जोड़ियों ने किया निराश

Hardik Pandya-Imam-ul-Haq

इस मैच में पाकिस्तान को अपनी सलामी जोड़ियों पर काफी भरोसा था, लेकिन अबदुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक ने अपनी टीम को निराश किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी निभाई. शफीक ने 3 चौके की मदद से 24 गेंद में 20 रन बनाए, जबकि इमाम-उल-हक ने 38 गेंद में 36 रनों का योगदान दिया. दोनों बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए.

मोहम्मद सिराज ने दिलाई थी पहली सफलता

टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने के लिए उतरी टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश थी, हालांकि पाक को पहला झटका देने के लिए टीम इंडिया को 7 ओवर का इंतेज़ार करना पड़ा. भारत की ओर से 8वां ओवर करने आए मोहम्मद सिराज ने अबदुल्लाह शफीक को चलता किया, वहीं हार्दिक पांड्या ने भी भारत को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने इमाम-उल-हक का शिकार किया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें:अगर चोटिल होकर बिस्तर ना पकड़ता ये भारतीय खिलाड़ी, तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप चैंपियन बनना था कंफर्म

Tagged:

Virat Kohli team india IND vs PAK World Cup 2023 Mohammad Rizwan