चीते सी रफ्तार, बाज सी नजर, विराट कोहली ने हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
चीते सी रफ्तार, बाज सी नजर, Virat Kohli ने हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO वायरल

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं। अपनी चुस्ती और फुर्ती से उन्होंने कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों का कैच लपका है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मुकाबले के दौरान भी विराट कोहली फील्डिंग में कमाल के नजर आए। दरअसल, 8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मैच खेला गया। इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने मिचेल मार्श का हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने लपका मिशेल मार्श का कैच

virat kohli

8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना-अपना पहला मुकाबला खेला। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मेगा टूर्नामेंट का पांचवां मैच खेला गया। कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की पारी की शुरुआत ठीक रही।

हालांकि, तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। हुआ ये कि भारतीय तेज गेंदबाज ने इस ओवर की दूसरी गेंद मिशेल मार्श को डाली। उन्होंने ऑफ स्टंप लाइन से अंदर की ओर गेंद करवाई। लेकिन उनकी रफ़्तारभरी स्विंग से बल्लेबाज चकमा खा गए और उन्होंने दूर से ही बॉल को छेड़ दिया।

इसकी वजह से गेंद बल्ले के एज से लगकर विराट कोहली की ओर चली गए और उन्होंने बिना कोई गलती किए अपनी बाएं ओर डाइव लगाकर मिशेल मार्श का कैच पकड़ लिया। इसी के साथ उनकी पारी का अंत हुआ और वह खाता खोले बिना ही पवेलीयन लौट गए। वहीं, विराट कोहली के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

Virat Kohli के हैरतअंगेज कैच का वीडियो हुआ वायरल

Virat Kohli ind vs aus ICC World Cup 2023