भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए एशिया कप 2023 यादगार रहा। उन्होंने श्रीलंकाई धरती पर अपने दमदार प्रदर्शन से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया। 17 सितंबर को विराट कोहली भले ही बल्लेबाजी नहीं कर सके, लेकिन सुपर-4 और ग्रुप स्टेज में शानदार बल्लेबाजी कर उन्होंने भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मगर भारत के एशिया कप 2023 का खिताब जाने के बाद वह (Virat Kohli) साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के साथ मजाक-मस्ती करते दिखे।
Virat Kohli आए रवींद्र जडेजा के मजे लेते नजर
दरअसल, एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को करारी हार देने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रेजेंटेशन के लिए मैदान पर खड़े हुए थे। इस दौरान सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से बात कर रहे होते हैं, लेकिन तभी पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने साथी खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा के साथ मजाक-मस्ती करते नजर आए।
हुआ ये कि जब रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया ट्रॉफी लेने के लिए एक साथ खड़ी हुई थी। इस बीच किंग कोहली ने अपने बगल में खड़े खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को लात मार दी। जिसके बाद वहां मौजूद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव जोर-जोर हंसने लगे। हालांकि, रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली की इस शरारत पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricbaaz2/status/1703435304970162597
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऐसा रहा Virat Kohli का एशिया कप 2023 में प्रदर्शन
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को एशिया कप 2023 में बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। उन्होंने पांच मुकाबलों की तीन पारियों में ही बल्लेबाजी की है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक शतक जड़ते हुए 129 रन बनाए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 122 रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो शुबमन गिल 302 रन के साथ हाई स्कोरर रहे। छह मैच में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर