भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार लय में नजर आए। दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना। टॉस गंवाकर पहले गेंदबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। इस दौरान शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने किफायती गेंदबाजी कर एक विकेट हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने रहमानउल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) का हैरतअंगेज कैच पकड़ टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई।
Shardul Thakur ने पकड़ा रहमानउल्लाह गुरबाज़ का हैरतअंगेज कैच
भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नौवां मैच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर हशमतउल्लाह शहीदी ने पहले गेंदबाजी करने के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कातिलाना प्रदर्शन कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसी बीच शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ का हैरतअंगेज कैच पकड़ा और भारत के लिए बड़ा विकेट लेने में अहम भूमिका निभाई। हुआ ये कि अफगानिस्तान की पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए हार्दिक पंड्या आए। उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को लेंथ में छोटी डाली, जिसपर बल्लेबाज ने पुल शॉट खेला। लेकिन गेंद बल्ले के स्टिकर से लगकर बाउंड्री के पास चली गई।
वहां खड़े शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बॉल को पकड़ा और जब उन्हें लगा के वो सीमा रेखा के अंदर चले जायेंगे तो उन्होंने बॉल को हवा में उछाल दिया। जिसके बाद वापिस से मैदान के अंदर आकर कैच पकड़ा। इसके बाद फील्ड अंपायर ने कैच की समीक्षा करने के लिए रीप्ले देखा, जिसमें पता चल कि रहमानुल्लाह गुरबाज़ कैच आउट हैं और उनकी पारी का अंत हुआ। उन्होंने 28 गेंदों पर 21 रन बनाए।
Shardul Thakur के कैच का वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा