VIDEO: "मैं पागल हूं BH$#@", रोहित शर्मा ने केएल राहुल के लाख मना करने पर लिया DRS, फिर गलत होने पर खुद को दी गाली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: "मैं पागल हूं BH$#@", Rohit Sharma ने केएल राहुल के लाख मना करने पर लिया DRS, फिर गलत होने पर खुद को दी गाली

Rohit Sharma: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) का आमना सामना हुआ. यह मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. एशिया कप के फाइनल पहुंचने के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. श्रीलंका ने फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाते हुए भारतीय टीम को 213 रनों पर रोक दिया.

वहीं भारतीय गेंदबाजों ने छोटे स्कोर डिफेंट करते हुए पॉवर प्ले में श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. वहीं इस मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होश में जोश खो बैठे. केएल राहुल के लाख मना करने के बावजूद भी DRS ले लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma ने जोश में खोया होश

publive-image

भारतयी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी तक एशिया कप में रिव्यू का सटीक इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जल्दबाजी दिखाते हुए दोनों रिव्यू का सदउपयोग नहीं कर पाए. ऐसा की कुछ नजारा श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिला.

हुआ कुछ यूं था कि कुलदीप यादव रे ओवर में चरिथ असलंका बल्लेबाजी कर रहे हैं. असलंका फ्लाइटेड गेंद को आगे झुककर डिफ़ेंड करने गए. इस दौरान गेंद ग्लव्स से लगते हुए कीपर दस्ताने से टकराई और रोहित ने कैच लपक लिया. जिसके बाद रोहित को लगा कि गेंद बल्ले से लगकर उनके पास आई हैं.

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/TEJASH_45/status/1701621265986113913

रोहित ने मानी अपनी गलती

publive-image Rohit Sharma

भारतीय टीम ने जोरदार अपील की. कुलदीप भी पूरे विश्वास में नजर आए, लेकिन कीपर केएल राहुल पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे. लोकेश राहुल ने रोहित को रिव्यू लेने से मना किया. मगर कप्तान ने किसी की एक नहीं मानी. अपने मन की सुनते हुए रोहित ने रिव्यू ले लिया.

जिसके बाद रिप्ले नें देखा गया कि गेंद कीपर ग्लव्स से लगी थी और बल्लेबाज को नोट आउट दे दिया गया. जिसके बाद रोहित केल राहुल के साथ बात करते हुए हंसते हुए नजर आई. शायद उनकी हंसी इस बात को बंया कर थी कि काश केएल राहुल की मान लेता तो एक रिव्यू जाया होने से बच जाता.

यहां देखें वीडियो..

https://twitter.com/cricbaaz2/status/1701617019911811146

यह भी पढ़े: इन 2 बल्लेबाजों के संन्यास लेते ही टीम इंडिया का हो जाएगा नेपाल जैसा हाल! गौतम गंभीर ने बयान देकर मचाई सनसनी

Rohit Sharma kl rahul asia cup 2023