इन 2 बल्लेबाजों के संन्यास लेते ही टीम इंडिया का हो जाएगा नेपाल जैसा हाल! गौतम गंभीर ने बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इन 2 बल्लेबाजों के संन्यास लेते ही टीम इंडिया का हो जाएगा नेपाल जैसा हाल! Gautam Gambhir ने बयान देकर मचाई सनसनी

Gautam Gambhir: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) का आमना सामना हुआ. यह मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका स्पिनर गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. विराट कोहली और शुभमन गिल समेत अन्य खिलाड़ी इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सकें. श्रीलंका ने इस मैच में भारत की हालत पतली कर दी. जिसकी वजह टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी नाराज नजर आए.

Gautam Gambhir ने खराब बल्लेबाजी पर दी प्रतिक्रिया

publive-image

एशिया कप में श्रीलंका का प्रदर्शन काफी खास रहता है. श्रीलंका घरेलू कंडीशन में काफी खतरनाक हो जाती है. इसी वजह से भारतीय बल्लेबाज लंकाई गेंदबाजों के सामने रन बनाने में सर्घष करते हुए नजर आए. खास बात यह रही कि भारत के 10 के 10 बल्लेबाजों के विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने लिए.

यही कराण रहा कि ईशान किशान जैसे बल्लेबाजों स्ट्राइक का काफी कम रहा. हालांकि ईशान चाहते तो पांड्या के साथ स्ट्राइक रोटेट करते हुए भारत की पारी को आगे बढ़ा सकते थे. लेकिन उन्होंने जल्दबाजी में अपना अहम विकेट गंवा दिया. जिस पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनकी आलोचना करते हुए कहा.

''ईशान किशन को स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में सीखना होगा, युवा बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने पर ज्यादा फोकस करते हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में इसकी जरूरत नहीं है. अभी आपके पास रोहित शर्मा और विराट कोहली है, लेकिन उनके जाने के बाद टीम इंडिया को बहुत दिक्कत होने वाली है.''

ईशान किशन ने जल्दबाजी में गंवाया अपना विकेट

publive-image

चौंथे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन (Ishan Kishan) पिच पर निगाहें जमाने के लिए 61 गेंदों का समय लिया. उसके बावजूद वह टीम को मजबूत स्थिति में नहीं पहुंचा पाए. और 33 रन बनाकर आउट हो गए.लगातार डॉट हो रही गेंदों से किशन पर दबाब बन रहा था. उन्होंने अपने ऊपर से प्रेशर रिलीज करने के लिए असलंका के ओवर में खेलना चाहा और कवर लपक लिए गए. उसके उस शाट के बाद उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

यह भी पढ़े: VIDEO: उपकप्तानी में घमंड में हार्दिक ने कर डाली बेशर्मी की हदें पार, ईशान किशन को LIVE मैच में लगाई फटकार

asia cup 2023 ISHAN KISHAN IND vs SL 2023 Gautam Gambhir