भारत का लाल, बना न्यूज़ीलैंड की शान, रचिन रवींद्र ने शतक के बाद जश्न से भी लूटी महफ़िल, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
भारत का लाल, बना न्यूज़ीलैंड की शान, Rachin Ravindra ने शतक के बाद जश्न से भी लूटी महफ़िल, VIDEO हुआ वायरल

भारतीय मूल के कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों को काफी प्रभावित किया। अहमदाबाद के मैदान पर इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए उन्हें रन बनाने से रोक पाना नामुमकिन रहा। इंग्लैंड के गेंदबाजों की कुटाई कर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने जमकर रन बटोरे और शानदार शतक जड़ा। सौ रन का आंकड़ा पूरा कर लेने के बाद वह काफी खुश नजर आए। दूसरी ओर, कीवी खिलाड़ियों और फैंस ने भी उनके सैंकड़े का जश्न मनाया।

Rachin Ravindra ने जड़ा शतक

Rachin Ravindra

5 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का सामना हुआ। इसमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने धुआंधार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी बीच उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। इंग्लैंड की धाकड़ गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बनाए।

उन्होंने 82 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों जड़ते हुए सेंचुरी बनाई। उन्होंने कुल 123 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, शतक जड़ने के बाद वह काफी खुश नजर आए। सौ रन पूरे कर लिए के बाद उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने अपनी साथी खिलाड़ी ड्वेन कॉन्वे को गले से लगाया। दूसरी ओर, ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी और स्पोर्टिंग स्टाफ भी उनके शतक का जश्न मनाते दिखे।

यहां देखें वीडियो - 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rachin Ravindra ने रचा इतिहास 

Rachin Ravindra

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। दरअसल, इन दोनों बल्लेबाजों ने मार्की टूर्नामेंट में कीवी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की है। न्यूजीलैंड की ओर से विश्व कप में किसी विकेट के लिए पहली बार 200 से ज्यादा रन की पार्ट्नर्शिप हुई है। इससे पहले 1996 में क्रिस हैरिस और ली जर्मन ने ब्लैक कैप्स के लिए 168 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद ब्रैंडन मैकलम और मार्टिन गप्टिल ने 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ संयुक्त रूप से 160 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

NZ vs ENG Rachin ravindra ICC ODI World Cup 2023