VIDEO: विराट कोहली का कैच छूटते ही ईशान की आई जान में जान, मुंह से निकली गंदी गाली, जमकर वायरल हुआ रिएक्शन
Published - 08 Oct 2023, 02:29 PM

Table of Contents
Virat Kohli: 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पांचवें मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला खामोश रहा। चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। शुभमन गिल के अनफ़िट होने की वजह से इस मैच में ईशान किशन को मौका दिया गया, जिसका फायदा उठाने में वह नाकाम रहें। वहीं, आउट हो जाने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ड्रेसिंग रूम में बदतमीजी करते दिखाई दिए। वहीं, उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli का कैच ड्रॉप होने पर ईशान का रिएक्शन
दरअसल, हुआ ये कि भारतीय टीम की पारी का सातवां ओवर जोश हेजलवुड लेकर आए। इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने विराट कोहली को डाली। जोश हेजलवुड की अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर विराट कोहली ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद बल्ले के टॉप एज केजर शॉर्ट स्क्वायर लेग की ओर चली गई।
ऐसे में कीपर बॉल को पकड़ने के लिए भागे और दूसरी ओर मिड विकेट से मिचेल मार्श ने दौड़ लगाई। हालांकि, इस वजह से दोनों खिलाड़ी कन्फ्यूज हो गए और गेंद दोनों के बीच गिर गई। इसके चलते विराट कोहली जीवनदान मिल गया। वहीं, उनका कैच ड्रॉप हो जाने के बाद भारतीय खेमे और फैंस के बीच खुशी के लहर दौड़ उठी।
ईशान किशन के मुंह से निकली गाली
इस दौरान युवा बल्लेबाज भी खुशी से जश्न मनाते दिखाई दिए। इस बीच उन्हें गाली देते हुए भी देखा गया। अब सोशल मीडिया पर ईशान किशन (Ishan Kishan) का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहीं। मिचेल स्टार्क ने उन्हें डक पर आउट किया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Ishan Kishan की बदतमीजी का हुआ वायरल
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर