/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/02/aJw7tPsGP7eL4XCByi4p.png)
Virat Kohli: बेंगलुरू के एम ए छिनास्वामी चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 14वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का गुजरात टाइटंस से सामना हुआ। टॉस जीतकर शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेजबान टीम को न्योता दिया। इस दौरान सोशल मीडिया पर गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का एक वीडियो तेजी से वायल हो रहा है, जिसमें वह विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ गेंद डालने से पहले इमोशनल नजर आए।
विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने से पहले इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं।। मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपए खर्च कर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अपने खेमे में शामिल किया। वहीं, 2 अप्रैल को उनका सामना अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी आरसीबी से हुआ। एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुई RCB vs GT भिड़ंत में मोहम्मद सिराज गुजरात की ओर से पहले ओवर में गेंदबाजी के लिए आए।
रन-अप से हो गए वापिस
पहले ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज का सामना पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से हुआ। लेकिन जैसे ही उन्होंने गेंद फेंकने के लिए रन-अप लिया, किंग कोहली को देखकर वह भावुक होकर वापस लौट गए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रहा है। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मोहम्मद सिराज विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए उतरे हैं।
पहली बार आए विराट कोहली के खिलाफ नजर
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेब्यू किया था। इस संस्करण उन्हें छह मुकाबले ही खेलने के मौके मिले थे। लेकिन सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ खेले गए दोनों मैच के दौरान उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। फिर अगले साल आरसीबी ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया और सात साल तक वह इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने रहे। टीम इंडिया के अलावा आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में भी विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद सिराज ने एक-दूसरे से के साथ काफी समय बिताया है। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 96 मैच में 97 विकेट झटकी है।
यहां देखिए वीडियो:
Siraj paused mid-runup, unable to bowl his first ball to his bhaiya Virat. A moment of love, respect, and emotions beyond the game. ❤️🥹 #Siraj #ViratKohli pic.twitter.com/0xg3Ix1H1g
— CricFreak69 (@Twi_Swastideep) April 2, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच इस फ्रेंचाईजी ने बदला अपना कप्तान, इस बड़ी वजह के चलते उठाया कदम