Virat kohli Nitin Menon Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. यह मुकाबला 5वें दिन काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया अंतिम दिन यानि आज कंगारूओं के 9 विकेट चटकाने होंगे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने विकेट बचाकर इस मैच को ड्रॉ कराना चाहेंगी.
लेकिन भारतीय गेंदबाज इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत से झोंक रहे हैं. मगर किस्मत गेंदबाजों का साथ नहीं दे रहे है. ऐसा ही मामला अश्विन के ओवर में देखने को मिला. जब अश्विन गेंद सीधा हेड के पैड पर जा लगी लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. जिसके बाद विराट कोहली (Virat kohli Nitin Menon Video) उनके इस फैसले पर बुरी तरह से भड़क गए. जिसके बाद यह पूरा मामला स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया.
Virat kohli Nitin Menon Video: नितिन मेनन से भिड़े कोहली
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 34वें ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कंगारू बल्लेबाज हेड को क्रीज से वाइड और राउंड द विकेट की लेंथ गेंद फेंकी. जिस पर बल्लेबाज पूरी तरह से चकमा खा गया और अश्विन की यह गेंद सीधा हेड के पैड पर जा लगी.
इसके बाद अश्विन जोरदार अपील करते हुए आउट की मांग की, लेकिन फिल्ड अंपायर ने नितिन मेनन (Virat kohli Nitin Menon Video) पर उनकी इस अपील का कोई खास असर नहीं हुआ. लेकिन गेंदबाज ने अंपायर के फैंस को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया.
स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुआ पूरा मामला
जिसमें देखा गया कि गेंद मिडिल-लेग पर पड़कर सीधी हुई और Travis Head के पैड पर जा लगी, गेंद लेग स्टंप को छूकर जाती और अंपायर्स कॉल के चलते बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया जाता है चूंकि मैदानी अंपायर का निर्णय नॉटआउट था तो नॉटआउट ही रहा.
जिसके बाद विराट कोहली (Virat kohli Nitin Menon Video) मैदानी अंपायर के फैसले बुरी तरह से नाराज दिखाते पड़ते हैं. जिसके बाद उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है कि ''मैं अंपायर होता तो OUT दे देता'. उनका यह पूर्वा वार्तालाप स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें पूरा वीडियो...
https://twitter.com/javedan00643948/status/1635160250465787904
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स के साथ सरेआम हुई लूटपाट, तो ट्वीट कर अंग्रेजी खिलाड़ी ने निकाला गुस्सा, ‘चोर’ के लिए लिखा ऐसा संदेश