"विराट को लगा होगा कि फैसला उसके...", अंपायर नितिन मेनन के LBW वाले फैसले पर मचे बवाल के बाद नाथन ने दे दिया बड़ा बयान
"विराट को लगा होगा कि फैसला उसके...", अंपायर नितिन मेनन के LBW वाले फैसले पर मचे बवाल के बाद नाथन ने दे दिया बड़ा बयान

Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की पहली पारी में विराट कोहली लड़ाकू पारी खेल 44 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया के फैंस काफी मायूस नजर आए। जिसके चलते उन्होंने अंपायर नितिन मेनन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसी बीच कंगारू गेंदबाज नाथन लयान इसको लेकर बयानबाजी करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने विराट को आउट देने के अंपायर के फैसले की तारीफ की है।

Nathan Lyon का अंपायर के कोहली को आउट देने पर बयान

Nathan Lyon

दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान अंपायर नितिन मेनन ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू करार देते हुए पवेलियन लौटने में मजबूर कर दिया। हालांकि, उनके इस फैसले से ना तो विराट कोहली सहमत हुए और ना ही फैंस। जिसके बाद फैंस ने नितिन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में अब नाथन लयान ने अंपायर के इस फैसले की तारीफ करते हुए मैच खत्म होने के बाद कहा,

“मुझे लगता है कि यह सही फैसला था। इसमें कोई शक नहीं कि विराट को लग रहा होगा कि यह शायद उनके पक्ष में जाना चाहिए था। अम्पायर्स को हैट्स ऑफ। इस कंडीशन में ऐसा फैसला करना कठिन है। हम गेंदबाज उन पर दबाव बना रहे थे कि फैसला हमारे हक में हो सके और आखिर में ये हुआ भी।”

इस नए गेंदबाज ने लिया Virat Kohli का विकेट

Virat Kohli

दूसरे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का शिकार करने वाला खिलाड़ी कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं था, बल्कि वह एक डेब्यूटेन्ट था। जिसने टीम इंडिया के खिलाफ भारत में अपना टेस्ट डेब्यू किया। किंग कोहली को पवेलियन भेजने वाले गेंदबाज का नाम है मैथ्यू कुनमन। कंगारू टीम के इस स्पिनर ने अपनी फिरकी गेंद के जाल में कोहली को फंसाया और उनका विकेट निकाला। पूर्व कप्तान की लड़ाकू पारी के बूते मेजबान टीम ने मैच में वापसी की। हालांकि, इस पारी को वह ज्यादा लंबा नहीं कर सके और 44 रन के निजी स्कोर पर ही विकेट गंवा बैठे।