भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रनों से जीतने के बाद भारत ने दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने शानदार वापसी की। इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी मात दी।
इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना कर रखी हुई है। इसी बीच चौथे टेस्ट की पहली पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशने की गिल्लियों के चित्थडे उड़ा रहे है। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।
Mohammed Shami ने किया लाबुशेन को क्लीन बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि, 61 के स्कोर पर हेड 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद पर आउट हो गए।
इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में शमी (Mohammed Shami) ने पारी के 23 ओवर की पहली गेंद पर लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। उनकी यह बेहतरीन गेंद की चर्चा हर जगह हो रही है। यह गेंद खास इसीलिए भी थी क्यों कि लाबुशेन को गेंद का टप्पा कहा पड़ेगा इसका कोई अंदाजा तक नहीं हो सका और विकेट की तीनों गिल्लिया बिखर गई।
𝐓.𝐈.𝐌.𝐁.𝐄.𝐑 🔥@MdShami11 sends back Labuschagne to scalp the second wicket for #TeamIndia 👌
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/LT3ao2kFBk
Mohammed Shami की शानदार गेंदबाजी
तीसरे टेस्ट मैच में रेस्ट के बाजद वापसी कर रहा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी धारधार गेंदबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होने पहले और दूसरे टेस्ट मैच के मुताबिक शानदार गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे है। उन्होंने अभी तक 2 टेस्ट मैचो में 7 विकेट चटकाए है। इसके अलावा उन्होंने तीसरे मैच में विकेट का खाता खोल लिया है।